You are currently viewing Travel Tips: You will also be happy to see these places, you will feel proud if you know the history| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने का शौक रखते है और आप भी चाहते है की ऐसी जगहों पर घूमने जाया जाए जो ऐतिहासिक भी हो और देखने लायक भी हो। सुंदरता भी देखकर मन खुश हो जाए तो आज आपको बता रहे है। इन जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है और घूम सकते है।


रानी की वाव, पाटन

आप गुजरात के पाटन शहर में स्थित इस बावड़ी को देख सकते है। इसका निर्माण 11वीं शताब्दी में महारानी उदयमती ने करवाया था। बताया जाता है की यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की लिस्ट में शामिल है। बता दें की यह भारत की सबसे खूबसूरत बावड़ियों में से एक है।


विरुपाक्ष मंदिर, पट्टाडकल

इसके साथ ही आप चाहे तो विरुपाक्ष मंदिर भी देख सकते है। इस मंदिर का निर्माण 8वीं शताब्दी में रानी लोकमहादेवी ने कर्नाटक के पट्टाडकल शहर में करवाया था। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और चालुक्य स्थापत्य शैली के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है। 

pc- spothunter.in,prinsli.com

 


#Travel #Tips #happy #places #feel #proud #history #lifestyle #News #Hindi