You are currently viewing Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: करण जौहर की पहली फिल्म जो विदेश में नहीं भारत में हुई है शूट, 25 साल में हुआ पहली बार

इंटरनेट डेस्क। करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर लांच हो चुका है और उसके साथ ही करण जौहर को डायरेक्शन के क्षेत्र में उतरे हुए भी पूरे 25 साल हो गए है। उनकी इस फिल्म में रणबीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आने वाले है।

वैसे आपको बता दें की करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पहली ऐसी फिल्म बनी है जिसकी शूटिंग पूरी तरह भारत में हुई है। इस फिल्म को कोई भी सीन विदेश में नहींं फिल्माया गया है। वैसे करण जौहर की ज्यादातर फिल्में विदेश में ही शूट होती है। लेकिन इस बार करण ने रॉकी और

मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली, ऊंचागांव, कश्मीर और जैसलमेर की गई है। ऐसे में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से पहले उनकी किसी भी फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से भारत में नहीं हुई हैं यही पहली फिल्म है जो यहां बनी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ, आलिय भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन भी नजर आने वाली है।

pc-livemint.com

#Rocky #Aur #Rani #Prem #Kahani #करण #जहर #क #पहल #फलम #ज #वदश #म #नह #भरत #म #हई #ह #शट #सल #म #हआ #पहल #बर