You are currently viewing Travel Tips: This historical temple is situated on the sea shore, you must also visit once| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आप अभी तक कई बार समुद्र किनारे वाले प्रदेशों में घूम चुके होंगे और आपने वहां बहुत कुछ देखा भी होगा। साथ ही एंजोय भी खूब किया होगा। लेकिन आज हम आपको समुद्र किनारे बसे ऐतिहासिहक और वास्तुकला वाले मंदिरों के बारे में बताएंगे और घूमाएंगे जहां आप जाकर खुश हो जाएंगे।


भगवती अम्मन मंदिर, तमिलनाडु 

आप अगर तमिलनाडु जा रहे है तो आप भगवती अम्मन मंदिर जरूर जाए। ये मंदिर मां पार्वती के रूप देवी भगवती को समर्पित है और इसे एक कल्चरल हेरिटेज टेंपल के रूप में भी जाना जाता है। ये मंदिर तमिलनाडु के कन्याकुमारी में समुद्र तट के किनारे बना हुआ है। 


आज्हिमाला शिव मंदिर, केरल

इसके साथ ही आप चाहे तो केरल की भी यात्रा कर सकते है। यहां चर्चित टूरिस्ट डेस्टिनेशन तिरुवनंतपुरम में घूमने के लिए आप जा सकत है। यहां आप आज्हिमाला बीच जाए और यहां आज्हिमाला मंदिर में भगवार के दशर्न करें। ये मंदिर समुद्र किनारे है और भगवान शिव को समर्पित है। 

pc- punjabkesari.in, holidayrider.com, herzindagi.com

 


#Travel #Tips #historical #temple #situated #sea #shore #visit #lifestyle #News #Hindi