इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने खुद को एक करने की कोशिश की है। इस बीच पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में देश के प्रमुख विपक्षी दलों नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में सभी एकमत दिखे। साथ ही भाजपा के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ने पर भी एकजुटता दिखाई। बैठक के बाद यह संदेश देने की कोशिश की गई की हम सब मिलकर भाजपा को हरा सकते हैं।
इस बीच बैठक समाप्त होने के बाद सभी दलों के नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई। इसमें ममता बनर्जी ने कहा कि हम एक हैं और हम मिलकर लड़ेंगे। राहुल गांधी ने और अधिक स्पष्टता के साथ यह बात कही कि हमारे बीच थोड़े-बहुत मतभेद हो सकते हैं, लेकिन भाजपा को हराने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा।
इसके साथ ही यह भी तय हुआ है कि हर माह विपक्ष के नेता एक साथ बैठेंगे और यह बैठकें दिल्ली से बाहर होंगी। ताकि, हर राज्य की जनता के बीच विपक्षी एकता का संदेश जा सके। अगली बैठक हिमाचल प्रदेश के शिमला में हो सकती है।
pc-thequint.com
#Opposition #meeting #क #लकसभ #चनव #म #भजप #क #हरन #क #लए #हर #महन #हग #वपकष #क #बठक #जटग #नत