You are currently viewing Cyber crime: आप भी हो जाए साइबर ठगी के शिकार तो तुरंत डायल करें ये नंबर, वापस मिल जाएंगे पैसे

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामले काफी बढ़ रहे है। लोगों के साथ में कई तरह से फ्रॉड किया जा रहा है। कभी क्रेडिट कार्ड के नाम पर तो कभी एटीएम बंद होने के नाम पर, ऐसे में आपको भी बचके रहने की जरूरत है। ऐसे में अनजाने कॉल, ईमेल या मैसेज पर अपनी कोई जानकारी ओटीपी आदि शेयर न करें।

लेकिन बावजूद इसके भी अगर आप कभी किसी ठगी का शिकार हो जाते हैं, तो आप एक नंबर डायल कर सकते हैं। इस नंबर पर आप अपनी शिकायत करवाएंगे तो आपको आपका पैसा वापस मिल सकता है।

फ्रॉड होने पर किस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं?
अगर आपके साथ कभी फ्रॉड होता है, तो आप इस स्थिति में 155260 नंबर पर आपको अपनी शिकायत दर्ज करवानी होती है, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी जाती है और आपके पैसे वापस मिल सकते हैं।

pc- jagran.com

#Cyber #crime #आप #भ #ह #जए #सइबर #ठग #क #शकर #त #तरत #डयल #कर #य #नबर #वपस #मल #जएग #पस