You are currently viewing Rajasthan: टिकट बंटवारे में कांग्रेस लाएगी नया फार्मूला! आधे से ज्यादा टिकट मिलेंगे 50 से कम उम्र वालों को

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में सीएम अशोक गहलोत अपनी सरकार को रिपीट करने के लिए कई बड़ी योजनाओं पर काम कर रहे है। साथ ही पार्टी में टिकटों और उम्मीदवारों को लेकर भी नया प्लान बनाया जा रहा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उम्मीदवारों को टिकट देने का जो प्लान बनाया जा रहा है उसके तहत प्रदेश में कांग्रेस 50 फीसदी टिकट 50 की उम्र के नीचे वालों को देगी।

वैसे आपको बता दें की ये नियम कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 में लागू करना चाहती थी, लेकिन इस बार चर्चा है कि ये नियम विधानसभा चुनावों से ही लागू हो जाएंगे। अगर ये नियम लागू होता है तो 50 प्रतिशत टिकट युवाओं को मिलंगे। वैसे खबरे तो यह भी है की कांग्रेस आधे से ज्यादा पुराने विधायकों के टिकट काटने की तैयारी में है।

वहीं राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने-अपने स्तर पर कई सर्वे करवाए है। इसके बाद यह बात स्पष्ट हो गई है कि प्रदेश की जनता 30 विधायकों से खुश नहीं है। सूत्रों की माने तो जनता राजस्थान सरकार के कामकाज से खुश हैं, लेकिन कुछ विधायकों के प्रति जनता की नाराजगी है।

pc-ndtv.in

#Rajasthan #टकट #बटवर #म #कगरस #लएग #नय #फरमल #आध #स #जयद #टकट #मलग #स #कम #उमर #वल #क