इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना शुरू होने को है और इस महीने में बहुत से लोग व्रत उपवास करके ही भगवान की पूजा अर्चना करते है। साथ ही एक समय भोजन करते है। ऐसे में आप भी अगर व्रत करते है तो आप फलाहार करते होंगे। ऐसे में आज आपके लिए लेकर आए है पनीर के हलवे की रेसिपी।
सामग्री
पनीर
घी
चीनी
इलायची पावडर
ड्राई फ्रूट
दूध
विधि
आपको पनीर का हलवा बनाने के लिए पनीर को कद्दूकस करना है। इसके बाद आपको एक पैन में घी गर्म करना है और इसमें पनीर को भूनना है। इसके बाद इसमें आपको दूध डालना है। जब दूध सूखने लगे तो इसमें चीनी, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट डालकर अच्छे से मिक्स करें और थोड़ी देर पकने के बाद बाउल में निकाल ले। इसके बाद ऊपर से ड्राई फ्रूट डाले और खाए।
pc- youtube
#Recipe #Tips #आप #भ #वरत #म #बन #सकत #ह #पनर #क #हलव