You are currently viewing Travel Tips: You can also go with family to visit these places, it will be fun| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। परिवार के साथ बना रहे है आप भी घूमने का प्लान और नहीं मिल रही है कोई अच्छी सी जगह तो आप भी जा सकते है इस बार नई जगह पर। यह जगह आपको देखते ही पसंद आ जाएगी। वैसे यहां आकर आप खुश हो जाएंगे और उसका कारण यह है की ये जगह ही बड़ी खूबसूरत है। 


चौल घूमने जाए

आप भी इस बार घूमनेक के लिए चौल जा सकते है। यह जगह सोलन जिले में स्थित है। वैसे यह जगह उन लोगों को जरूर पसंद आएगी जो शांति और सुख के साथ कुछ समय गुजारना चाहते हो। वैसे यह जगह अपने समृद्ध इतिहास के लिए भी प्रसिद्ध है। चौल शिवालिक पहाड़ियों के सामने स्थित है।


क्या है देखने को 

यहां आप आते है तो प्रकृति की सैर, कैम्पिंग, लंबी पैदल यात्रा और वन्य जीव को देख सकते है। इसके साथ ही आप यहां चौल पैलेस, साधुपुल, चौल वन्यजीव अभयारण्य, काली का टिब्बा, सिद्ध बाबा मंदिर आदि जगहों पर जा सकते है। 

pc- navbharat,news18 hindi,hpsolan.nic.in

 


#Travel #Tips #family #visit #places #fun #lifestyle #News #Hindi