You are currently viewing Eng vs Aus: Steve Smith left Rohit Sharma behind| sports News in Hindi

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेल दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने अपने टेस्ट कॅरियर का 32वां शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ की बराबरी की। वॉ भी इतने ही शतक लगा चुके है।


वहीं उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ा। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 110 रन बनाए। इससे ऑस्ट्रलिया पहली पारी में 416 रन बनाने में सफल रही। 


स्मिथ ने गुरुवार को अपने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर का 44वां शतक लगाकर  रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। रोहित शर्मा अभी तक 43 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं। एक्टिव खिलाडिय़ों में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जडऩे वाले खिलाडिय़ों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली (75) पहले, जो रूट (46 शतक) दूसरे और डेविड वार्नर (45) तीसरे स्थान पर हैं। 

PC: espncricinfo

 


#Eng #Aus #Steve #Smith #left #Rohit #Sharma #sports #News #Hindi