You are currently viewing BCCI is making this plan to give Shikhar Dhawan the captaincy of Team India!| sports News in Hindi

खेल डेस्क। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक बार फिर से भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। खबरों के अनुसार, धवन को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपने के लिए बीसीसीआई की ओर से प्लान बनाया जा रहा है। इस साल सितंबर में एशियन गेम्स का आयोजन होना है।


इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड क्रिकेट टीम भी भेजने की तैयारी कर रहा है। इस साल एशियन गेम्स 23 सितंबर से लेकर आठ अक्टूबर तक चीन में आयोजित होंगे। इस दौरान टीम व्यस्त होगी। वहीं पांच अक्टूबर से भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। 


इसी को देखते हुए बीसीसीआई एशियन गेम्स में भारत की बी टीम भेजना का प्लान बना रहा है, जिसकी कप्तानी शिखर धवन को सौंपी जा सकती है। वैसे धवन को भारत की वनडे विश्व कप टीम में जगह मिलने की संभावना नहीं के बराबर है। धवन को वेस्टइंडीज दौर के लिए टेस्ट और वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। 

PC: espncricinfo

 


#BCCI #making #plan #give #Shikhar #Dhawan #captaincy #Team #India #sports #News #Hindi