इंटरनेट डेस्क। आम हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। वहीं इसके पत्ते हमारे बालों के लिए उपयोगी है। आम की पत्तियों का इस्तेमाल कर हम अपने झड़ते बालों को कंट्रोल में कर सकते हैं। इनमें विटामिन-ए, विटामिन-सी, विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व मिलते हैं।
आम की पत्तियों से हेयर मास्क घर पर ही बना सकते हैं। इसके लिए आपको आम की पत्तियां, दही, आंवला पाउडर, हिना पाउडर और नारियल का तेल का पेस्ट बनाना होगा। इसके लिए आप आम की पत्तियों को धोकर इनका पेस्ट तैयार बना लें।
इसमें अब आप इसमें दही, आंवला पाउडर, हिना पाउडर और नारियल का तेल मिला लें। अब इस हेयर मास्क को आधे घंटे के लिए अपने बालों में लगा लें। इसके बाद बालों को मिक्स करें। अब अपने बालों को पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके बाल झडऩे की परेशानी कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी।
PC:freepik
#Hair #Care #Tips #बल #झडन #क #परशन #क #दर #कर #दत #ह #आम #क #पतत #इस #परकर #कर #उपयग