इंटरनेट डेस्क। गहलोत कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को हुई और इसमें भी कई बड़े फैसले लिए गए। इन फैसलों का फायदा भी सरकार को विधानसभा चुनावों में होगा। सबसे पहला तो बैठक में यह तय हुआ की जयपुर ग्रामीण के नाम से एक नया जिला बनाया जाएगा। बैठक में नए जिलों की सीमाओं को लेकर उठे विवाद को सुलझाने के लिए फॉर्मूला तय किया गया।
इसके साथ ही राज्य के कर्मचारियों को अब पहले 6 महीने में ही इंक्रीमेंट देने का फैसला किया गया। जिससे कर्मचारियों को भी बहुत बड़ा फायदा होगा। साथ ही मंत्रालयिक और क्लर्क जॉब वाली भर्तियों में राजस्थान के जनरल नॉलेज से जुड़े सवालों को ज्यादा महत्व दिया जाएगा।
साथ ही बैठक में जिलों के सीमांकन और नए जिलों में शामिल होने वाले क्षेत्रों को लेकर भी चर्चा की गई है। वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो नए जिलों के गठन का नोटिफिकेशन जारी होने में अभी समय लगेगा।
pc- one india hindi
#Rajasthan #Big #decisions #Gehlot #state #employees #increment #year #district #named #Jaipur #Rural #national #News #Hindi