You are currently viewing Travel Tips: This time you can go to Kashmir and Sikkim in your journey, the fun will come| lifestyle News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। मानसून की शुरूआत हो चुकी है और छुट्टिया खत्म हो चुकी है, लेकिन आप आने वाली अगस्त की छुट्टियों में घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो आज आपके लिए ऐसी जगहों के बारे में बता रहे है जहां आप घूमने के लिए जा सकते है। तो जानते है आज उन जगहों के बारे में।



श्रीनगर, कश्मीर


आप भी आने वाली छुट्टियों घूमने के लिए श्रीनगर जा सकते है। यह जगह घूमने के लिहाज से बहुत ही बढ़िया है। ऐसे में आप कश्मीर के श्रीनगर जा सकते है। यहां के खूबसूरत नजारे, झीलें, हरी-भरी घाटियां आपको इतनी पसंद आएगी की आपका मन यहां जरूर लग जाएगा।


सिक्किम

इसके अलवाा आप दूसरी जगह जाना चाहते है तो आप सिक्किम भी जा सकते है। यह जगह भी घूमने के लिए बहुत ही बढ़िया है। यहा आप कंचनजंगा पर्वत के लुभावने दृश्य को देख सकते है। यहां की आकर्षक घाटिया और झीले आपके मन में बस जाएगी। 

pc- sarita.in, punjabkesari.in, holidayrider.com

 


#Travel #Tips #time #Kashmir #Sikkim #journey #fun #lifestyle #News #Hindi