इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब केवल गिनती का समय बचा है और इस बचे हुए समय में पार्टी पुरजोर कोशिश के साथ चुनाव को जितने की कोशिश में लगी है। दिल्ली में बैठक के बाद पायलट और गहलोत में भी सुलह हो चुकी हैं। खुद सचिन ने एक दिन पहले एक इंटरव्यू में ये बात कह दी।
सचिन ने कहा की गहलोत उम्र में भी बड़े है और अनुभव में भी। ऐसे में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि पार्टी की और ये ये तय नहीं किया गया है की चुनावी चेहरा कौन होगा। ऐसे में अगर राजस्थान में अगर कांग्रेस की सरकार बन भी जाती है तो एक बार फिर से जंग देखने को मिल सकती है।
वहीं पायलट ने कहा की पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने उन्हें कहा की माफ करें, भूल जाएं और आगे बढ़ें। इसके साथ ही पायलट ने सीएम के चेहरे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दशकों से कांग्रेस किसी एक चेहरे को आगे करके चुनाव नहीं लड़ती है। सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और उसके बाद तय किया जाएगा कि सीएम किसे बनाया जाए।
#रजसथन #क #जग #क #लए #तयर #हए #पयलट #और #गहलत #सएम #फस #क #लए #खल #मदन #दलल #स #हग #सब #कछ #तय