इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहा सियासी तूफान अभी कुछ देर के लिए शांत हो गया है। एनीसीपी छोड़कर एनडीए में शामिल हुए अजित पवार और उनके विधायकों को बतौर इनाम विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। यानी के पार्टी छोड़कर आने के लिए उन्हें भी मंत्री बना दिया गया है। साथ ही अजित पवार को महाराष्ट्र का वित्त मंत्री बना दिया गया है।
अब अजित पवार डिप्टी सीएम के साथ साथ वित्त मंत्री का भार भी संभालेंगे। उन्हें ये जिम्मेदारी मिलते ही वो शाम को अपने चाचा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार से मिलने उनके मुंबई आवास सिल्वर ओक पहुंचे। खबरे ये थी की दरअसल, अजित अपने बीमार चाची प्रतिभा पवार की हालचाल लेने पहुंचे थे।
पार्टी छोड़कर जाने के बाद शरद और अजित की यह पहली मुलाकात थी। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने क वजह से प्रतिभा को मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसी दिन सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी। आपको बता दें की अजीत पवार ने 2 जुलाई को अपने चाचा शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बगावत कर बीजेपी और एक नाथ शिंदे गुट के महाराष्ट्र सरकार से हाथ मिला लिया था।
pc- aaj tak
#Maharashtra #वतत #मतर #बनत #ह #अजत #पवर #पहच #शरद #पवर #क #घर #परट #छड़न #क #बद #हई #पहल #मलकत