इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में पिछले कुछ महीनों से वसुंधरा राजे का नाम लेकर निशाना साधने वाले सचिन पायलट और राजे का विधानसभा में आमना सामना हो गया। यहा पर फिर वहीं नजारा दिखा जिसकी सबको उम्मीद थी। कहते हैं सियासत में ना कोई स्थाई दोस्त और ना ही कोई स्थाई दुश्मन होता है। यहां वहीं हुआ दोनों आमने सामने हुए तो दोनों ने मुस्करा कर एक दूसरे का अभिवादन किया।
इस मौके पर दोनों ही दिग्गज नेताओं ने राजस्थान की सियासत की सामान्य शिष्टाचार की परंपरा को निभाया। इसके बाद वसुंधरा राजे और सचिन पायलट के बीच सदन में बातचीत भी हुई ।
वैसे आपको बता दें की कुछ महीने पहले समय ऐसा भी था जब सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे को और वसुंधरा राजे ने पायलट को जमकर कोसा था। इससे पहले वसुंधरा राजे और घनश्याम तिवारी की भी ऐसी ही शिष्टाचार मुलाकात हुई। जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं रही।
pc-zee news
#Rajasthan #Pilot #Raje #face #face #Vidhansabha #discussed #political #circles #national #News #Hindi