इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। आज से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रविवार शाम को भी प्रदेश की राजधानी के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। वहीं पिछले तीन चार दिनों से कम पड़ी बारिश का इंतजार एक बार फिर से समाप्त हो गया।
राजधानी जयपुर के अलावा रविवार को श्रींगगानगर, बांसवाड़ा, कोटा और बारां सहित कई जगहों पर बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए मौसम तंत्र का असर अब राजस्थान में नजर आ रहा है। बरसात का यह नया दौर 21 जुलाई तक जारी रहेगा।
वहीं मौसम विभाग की माने तो आज से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, टोंक, चूरू, उदयपुर, बारां, कोटा, बूंदी, करौली, भरतपुर में अच्छी बारिश हो सकती है। प्रतापगढ़, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली,झालावाड़, चित्तौड़गढ़,बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, अजमेर, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
pc- hindustan
#Weather #update #रजसथन #म #आज #स #जमकर #बरसग #बदल #इन #जल #भर #बरश #क #चतवन #कछ #ह #घट #म #हग #शर