You are currently viewing Opposition meeting: विपक्षी एकता की आज से बेंगलुरु में बैठक, दो दिनों तक होगा मंथन, इन विषयों पर हो सकती है….

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारिेयों को लेकर विपक्षी एकता की बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरू में होने जा रही है। इस बैठक का एजेंडा एक ही है और वो ये की विपक्ष को कैसे एक किया जाए और मोदी को 2024 के लोकसभा चुनावों में कैसे रोका जाए। हालांकि ये तो बड़ा मुद्दा है की इसके साथ ही अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती है। उनके अलावा राहुल गांधी और खरगे इस बैठक में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें की इससे पहले की बैठक पटना में आयोजित की गई थी जिसे सीएम नीतीश कुमार ने होस्ट किया था। इस बार बैठक कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के नेतृत्व में हो रही है।

जानकारी के अनुसार विपक्षी दलों की बैठक में विपक्ष के गुट के नए नाम, संयोजक, इसके अलावा सीटों के बंटवारे के लिए समितियों के गठन और ईवीएम और चुनाव आयोगों के सुधार के लिए विपक्षी दलचर्चा कर सकते है।

pc- aaj tak

#Opposition #meeting #वपकष #एकत #क #आज #स #बगलर #म #बठक #द #दन #तक #हग #मथन #इन #वषय #पर #ह #सकत #ह…