You are currently viewing Rajasthan: CM Gehlot said that elections will be fought on Karnataka model, tickets will be finalized by September| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है कांग्रेस अपनी तैयारी में जुटती जा रही है। पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हो चुकी है और कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनावों के लिए जल्दी टिकट बांटने की तैयारी में है। खबरों की माने तो टिकट ही नहीं कांग्रेस इस बार चुनाव प्रचार और चुनाव अभियान भी जल्दी ही शुरू करेगी। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री ने हाईकमान का मैसेज नेताओं को दिया और कहा की तैयारी में जुट जाए। साथ ही दोनों ने राजस्थान के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने को कहा।

वहीं एक बार फिर से सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे यहां चुनाव में कर्नाटक का मॉडल अपनाया जाएगा। टिकट सिलेक्शन प्रोसेस जल्दी शुरू करवाकर सितंबर या अक्टूबर के पहले वीक तक टिकट फाइनल करने का प्रयास रहेगा। उसी रूप में यह काम आगे बढ़ेगा। सबकी एक राय है कि सब मिलकर चुनाव लड़े।

pc- news nation

 


#Rajasthan #Gehlot #elections #fought #Karnataka #model #tickets #finalized #September #national #News #Hindi