You are currently viewing Rajasthan: CM Gehlot said wanted to become the National President of Congress, Sonia Gandhi knows the whole truth| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दो महीने के बाद विधानसभा चुनाव है और इन चुनावों के पहले एक बार फिर से सीएम अशोक गहलोत ने एक बात को दोहराया है। बता दें की सीएम गहलोत ने एक इंटरव्यू में कहा की वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते थे, लेकिन नहीं बन पाने का मलाल भी है।

गहलोत ने इंटरव्यू में  कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मुख्यमंत्री के मुकाबले 100 गुना ज्यादा बड़ा है। गहलोत से पूछा गया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष बनने के ऑफर को स्वीकार ना करने का पश्चाताप है। उन्होंने कहा, मैं इसके लिए तैयार था। यह बहुत प्रतिष्ठित पद है, कौन कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनना चाहेगा। परिस्थितियां कुछ ऐसी हो गईं कि मैं नहीं बन सका।

सीएम ने सवाल के जवाब में कहा की यह गलत धारणा है कि मैं मुख्यमंत्री बने रहना चाहता था और पार्टी प्रमुख नहीं। मैंने इसे ठुकरा दिया यह पूरी तरह गलत है। सोनिया गांधी सच जानती हैं, मैंने उन्हें सब बताया। मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता क्योंकि अब हम सभी को एक साथ चुनाव लड़ना चाहिए।

pc- abp news

 

 


#Rajasthan #Gehlot #wanted #National #President #Congress #Sonia #Gandhi #truth #national #News #Hindi