इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में रूठा मानसून एक बार फिर से सक्रिय हुआ है, लेकिन बारिश कुछ एक जिलों में ही हो रही है। गुरुवार को चार-पांच जिलों में बारिश देखने को मिली। बाकी जगह प्रदेश में लोग बारिश के लिए तरसते रहे है। वहीं गर्मी ने इस बार जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ रखे है। तापमान 39 से 40 डिग्री को पार कर चुका है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं आसमान में बादलों की आवाजाही के कारण उमस भी बढ़ गई जिसके चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अभी तीन-चार दिन और सक्रिय रहने वाला है। जिसके कारण पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में अच्छी बरसात हो सकती है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें की गुरुवार को झालावाड़ के ज्यादातर क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। बूंदी जिले के तालेड़ा और खटकड़ में भी बारिश देखने को मिली।
pc- mp breking
#Weather #update #रजसथन #क #जल #म #आज #बरश #क #अलरट #उमस #क #वजह #स #लग #परशन