इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव की और है और अब लगभग अपनी विदाई कें मुहाने पर खड़ा है। जुलाई और अगस्त में बारिश ना के बराबर थी लेकिन सितंबर में अच्छी बारिश हुई है। इस दौरान, दक्षिण-पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश हुई है, जबकि उत्तर-पश्चिमी जिलों में बारिश कम देखी गई है।
वहीं आपको बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में अभी भी बारिश का मध्यम दौर जारी है दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में देर रात कुछ जगह हल्की बारिश भी हुई। उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ के अलावा जोधपुर, फलोदी के कुछ एरिया में बारिश देखने को मिली है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा। 30 सितंबर यानी के आज मानसून राजस्थान से पूरी तरह से विदाई ले लेगा। अक्टूबर में राज्य में बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक नया बड़ा मौसम सिस्टम बन रहा है। इसके वजह से कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
pc- abp news
#Weather #Update #weather #system #forming #light #rain #occur #districts #Rajasthan #national #News #Hindi