You are currently viewing Rajasthan Elections 2023: Election Commission notice to Priyanka Gandhi immediately after complaint, what will Congress General Secretary do now?| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहे है और इन चुनावों में किसको जीत मिलेगी और किसकों हार मिलेगी ये सब तय हो जाएगा तीन दिसंबर को। लेकिन उसके पहले चुनाव में पार्टियांे ने नेता लगातार प्रचार प्रसार कर रहे है। ऐसे में कई बार चुक हो जाने पर चुनाव आयोग नोटिस भी थमा देता है। 

ऐसे में चुनाव आयोग ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को गुरुवार को नोटिस भेज जवाब मांगा है। बता दें की आयोग ने प्रियंका गांधी से 30 अक्टूबर की शाम तक नोटिस का जवाब देने को कहा है। इस नोटिस के पहले प्रियंका की शिकायत लेकर कानून मंत्री और राजस्थान से सांसद अर्जुनराम मेघवाल चुनाव आयोग पहुंचे थे।

दरअसल, प्रियंका गांधी ने राजस्थान के दौसा में कहा था कि पीएम मोदी का मंदिर को दिए गए दान का लिफाफा खोला गया तो उसमें सिर्फ 21 रुपये मिले। इसको लेकर बीजेपी ने प्रियंका गांधी के खिलाफ इलेक्शन कमीशन में शिकायत की थी। इसमें उनके के भाषण का वीडियो भी शामिल किया गया था।  बता दें की केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा था, हमने चुनाव आयोग से कहा कि 20 अक्टूबर को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भाषण के दौरान एक बयान दिया और आचार संहिता का उल्लंघन किया। 

pc- abp news

 


#Rajasthan #Elections #Election #Commission #notice #Priyanka #Gandhi #immediately #complaint #Congress #General #Secretary #national #News #Hindi