इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावी माहौल चल रहा है, भाजपा और कांग्रेस अपनी अपनी जीत के दावे कर रही और साथ ही प्रदेश के लोगों के साथ में वो वादे भी कर रही है जो सरकार आने पर उन्हें पूरे भी करने है। इसी कड़ी में सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रदेश के लोगों को सात और गारंटी दी है और सरकार के रिपीट होने पर उन्हें पूरा करने की बात भी कही है।
इन्हीं गांरटियों में से एक है ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम जो सीएम अशोक गहलोत पहले ही लागू कर चुके है। लेकिन उन्होंने अब इसे कानून बनाने की बात की है। जी हां सीएम अशोक गहलोत ने अपनी सरकार में कमर्चारियों के लिए ओपीएस की सुविधा को फिर से शुरू किया है औैर अब वो इसे कानून बनाने जा रहे है।
सीएम ने कहा की राजस्थान में अगर कांग्रेस की सरकार रिपीट हुई तो राज्य कर्मचारियों को गारंटी से ओपीएस का लाभ, ओल्ड पेंशन स्कीम दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ओपीएस कानून लाएगी। राजस्थान में सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर चुकी है। अब इसे एक्ट बनाने की गारंटी दी गई है।
PC- ndtv
#Rajasthan #Elections #रजय #करमचरय #स #सएम #क #बड़ #वद #सरकर #हई #रपट #त #लएग #OPS #कनन