You are currently viewing Mahua Moitra:लोकसभा सचिवालय ने जारी की मोइत्रा के निष्कासन की अधिसूचना, शुभेंदु बोले- यह काली माता का श्राप – Lok Sabha Secretariat Issued Notification Of Expulsion Of Mahua Moitra

Lok Sabha Secretariat issued notification of expulsion of mahua Moitra

महुआ मोइत्रा
– फोटो : Social Media

विस्तार


संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया। लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर निष्कासन की घोषणा की। बता दें, मोइत्रा पर उपहारों के बदले संसद में सवाल पूछने के आरोप हैं।

प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया

अधिसूचना में लिखा है कि- लोकसभा ने आठ दिसंबर 2023 को पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य महुआ मोइत्रा को लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। अब लोकसभा के सदस्य के रूप में मोइत्रा का कार्यकाल समाप्त हो गया है। अचार समिति ने शुक्रवार को ही रिपोर्ट पेश की थी, जिसे ध्वनि मत से अपना लिया गया। 

मां काली का श्राप

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने हमला किया। उन्होंने कहा कि मोइत्रा कहती थी कि उनकी काली माता मांस खाती हैं। सिगरेट पीती हैं। व्हिस्की पीती हैं। काली मां के श्राप के कारण ही उन्हें कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया। एक दिन पहले भी अधिकारी ने कहा था कि भगवान का जिक्र करते समय अपमानजनक शब्दों का प्रयोग न किया करें। उनका क्रोध आपको पूरी तरह से नष्ट कर देगा। आप अपने बयानों से उन्हें छोटा नहीं कर सकते लेकिन ईश्वर का क्रोध आपको बर्बाद कर देगा। जय मां काली। 






#Mahua #Moitraलकसभ #सचवलय #न #जर #क #मइतर #क #नषकसन #क #अधसचन #शभद #बल #यह #कल #मत #क #शरप #Lok #Sabha #Secretariat #Issued #Notification #Expulsion #Mahua #Moitra