You are currently viewing Amit Shah:शाह बोले- संसद सुरक्षा चूक पर राजनीति कर रहा विपक्ष, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा – Amit Shah Reaction On Parliament Security Breach Says Opposition Doing Politics Pm Modi 2024 Lok Sabha Polls

Amit Shah reaction on Parliament security breach says Opposition doing politics pm modi 2024 Lok Sabha Polls

Amit Shah
– फोटो : Social Media

विस्तार


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में सुरक्षा चूक पर विपक्ष के हमलावर रुख पर पलटवार किया है। इस मुद्दे पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में अमित शाह ने संसद में बुधवार को हुई सुरक्षा चूक पर कहा, यह एक गंभीर मामला है। बेशक इसमें चूर रही, लेकिन सभी को मालूम है कि संसद की सुरक्षा स्पीकर के अधीन है और उन्होंने गृह मंत्रालय को इस बारे में पत्रा लिखा था।

शाह ने कहा, हमने एक जांच समिति गठित कर दी है और उसकी रिपोर्ट जल्द ही स्पीकर को सौंप दी जाएगी। गृह मंत्री ने आश्वस्त किया कि समिति को इस मामले की जांच के साथ ही लोकसभा की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए भी सुझाव देने को कहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन उस कमी को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने इस मामले को राजनीति मुद्दा नहीं बनाने का आह्वान किया।

पीएम मोदी तीसरी बार भी सरकार बनाएंगे : शाह

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 में निश्चित रूप से एक बार फिर से सरकार बनाएंगे। शाह ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि सत्ताधारी भाजपा संसदीय चुनाव में 2019 से भी बड़ी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, पीएम मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएंगे यह एकदम स्पष्ट है। हाल में हुए चुनाव में तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के चयन पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने अच्छे कार्यकर्ताओं को सीएम के रूप में चयन किया है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और वसुंधरा राजे के बारे में कहा, जब इन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था, तब वे साधारण कार्यकर्ता थे। लेकिन उन्हें भरपूर अवसर दिया गया।

#Amit #Shahशह #बल #ससद #सरकष #चक #पर #रजनत #कर #रह #वपकष #लकसभ #चनव #क #लकर #कय #बड #दव #Amit #Shah #Reaction #Parliament #Security #Breach #Opposition #Politics #Modi #Lok #Sabha #Polls