You are currently viewing Ind Vs Sa 2nd Odi:दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में की वापसी, टोनी डि जॉर्जी के शतक की बदौलत भारत को हराया – Ind Vs Sa South Africa Defeated India By Eight Wickets In The Second Odi Tony De Zorzi Scored A Century

IND vs SA South Africa defeated India by eight wickets in the second ODI Tony de Zorzi scored a century

टोनी डि जॉर्जी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार वापसी की है। उसने गकबेराह के सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरे वनडे को आठ विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। पहला मैच भारत ने जोहानिसबर्ग में आठ विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा।

सेंट जॉर्ज पार्क में भारत की यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवीं हार है। उसे यहां मेजबान टीम के खिलाफ सिर्फ एक मैच में हार जीत मिली है। भारत यहां 1992, 1997, 2006, 2011 और 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारा है। उसे इकलौती जीत 2018 में मिली थी।

#Ind #2nd #Odiदकषण #अफरक #न #सरज #म #क #वपस #टन #ड #जरज #क #शतक #क #बदलत #भरत #क #हरय #Ind #South #Africa #Defeated #India #Wickets #Odi #Tony #Zorzi #Scored #Century