You are currently viewing Sarfaraz Khan Scores Century In India Intra-squad Practice Match Before South Africa Test Series; Watch Video – Amar Ujala Hindi News Live

Sarfaraz Khan Scores Century in  India Intra-Squad Practice Match before South Africa Test Series; Watch Video

सरफराज खान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान ने प्रिटोरिया में भारत के तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड अभ्यास मैच के दौरान शतक लगाकर तहलका मचा दिया है। भारत की सीनियर टीम और इंडिया-ए, दोनों टीमें इस समय दक्षिण अफ्रीका में हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत की सीनियर टीम सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। वहीं, इंडिया-ए टीम दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ खेल रही है।

टी20 और वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने उतरी, जिसके आधे से ज्यादा खिलाड़ी काफी समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उन खिलाड़ियों की प्रैक्टिस करवाने के लिए बीसीसीआई ने सीनियर टीम और इंडिया-ए के खिलाड़ियों को मिलाकर आपस में ही एक प्रैक्टिस मैच आयोजित करवाया है, जो कि तीन दिन का है। इसी मैच में सरफराज ने शतक जड़ा है।

#Sarfaraz #Khan #Scores #Century #India #Intrasquad #Practice #Match #South #Africa #Test #Series #Watch #Video #Amar #Ujala #Hindi #News #Live