राजस्थान
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
राजवाड़ों के प्रदेश राजस्थान में आज भी कई राज परिवार मौजूद हैं। इनमें से कई राजनीति में भी सक्रिय हैं। इन राज परिवारों के विवाद भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अभी हाल ही में बीकानेर राज परिवार का संपत्ति विवाद थाने तक पहुंच गया। दरअसल राजपरिवार सदस्य और बीकानेर पूर्व की भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी ने अपने एजेंट के जरिए अपनी बुआ सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और नकली दस्तावेज बनाने समेत कई आरोप लगाए हैं।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक विधायक सिद्धि कुमारी ने अपनी बुआ राज्यश्री कुमारी और उनके निजी सहायक राजेश पुरोहित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एफआईआर में तीन अन्य लोगों गौरव बिन्नाणी, पुखराज और कांग्रेस प्रवक्ता ऋतु चौधरी को भी नामजद कराया गया है। एफआईआर में लिखा है कि उनकी संपत्ति को हड़पने के लिए राज्यश्री कुमारी, राजेश पुरोहित, गौरव बिन्नाणी, पुखराज और ऋतु चौधरी ने मिलकर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी, कूटरचित दस्तावेज तैयार किए हैं।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 467, 468, 420, 500, 501 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच बीकानेर सदर थाने के एसआई महेंद्र सिंह को सौंपी गई है।
#Rajasthan #News #Property #Dispute #Deepens #Bikaner #Royal #Family #Siddhi #Kumari #Lodged #Fir #Aunt #Amar #Ujala #Hindi #News #Live