You are currently viewing Icy Winds Increase Cold In Delhi-ncr Chances Of Rain On January 9 – Amar Ujala Hindi News Live

Icy winds increase cold in Delhi-NCR chances of rain on January 9

दिल्ली में सर्दी का सितम जारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली-एनसीआर में चल रही ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ी हुई है। शनिवार को भी धूप नहीं निकली। दिन भर बादल छाए रहे। हालांकि हवाओं के रुख में आए बदलाव के कारण तापमान में मामूली बढ़त दर्ज की गई। आने वाले दिनों में भी तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।

#Icy #Winds #Increase #Cold #Delhincr #Chances #Rain #January #Amar #Ujala #Hindi #News #Live