You are currently viewing Temperature Dropped In Delhi Due To Cold Winds Saturday Morning Was The Coldest Of The Season Yellow Alert For – Amar Ujala Hindi News Live

temperature dropped in Delhi due to cold winds Saturday morning was the coldest of the season yellow alert for

दिल्ली में शीत लहर की चेतावनी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर-पश्चिमी दिशाओं से चल रही बर्फीली हवाओं से पारा लगातार गिर रहा है। शनिवार सुबह का तापमान इस सीजन में सबसे कम दर्ज किया गया। यह शुक्रवार के मुकाबले 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। जो सामान्य से चार डिग्री कम है। शनिवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। 11 बजे तक ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन महसूस हुई। दोपहर बाद कुछ देर के लिए धूप खिली। उसके बाद धूप ने पूरे दिन आंख मिचौली खेली। शाम होते ही तापमान गिर गया।

#Temperature #Dropped #Delhi #Due #Cold #Winds #Saturday #Morning #Coldest #Season #Yellow #Alert #Amar #Ujala #Hindi #News #Live