You are currently viewing Elevated Corridor Will End The Jam In Bawana Area – Amar Ujala Hindi News Live

Elevated corridor will end the jam in Bawana area

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बाहरी दिल्ली के बवाना क्षेत्र में जाम खत्म करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई है। कॉरिडोर बवाना इंडस्ट्रियल एरिया से लेकर हरियाणा बॉर्डर तक जाएगा। इसके साथ ही तीन किमी लंबा फ्लाईओवर बनाने की भी योजना है। 

परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए पीडब्ल्यूडी ने सलाहकार एजेंसी की नियुक्ति की है। फिलहाल एजेंसी जहां पर कॉरिडोर का निर्माण होना है वहां पर 24 घंटे के लिए सभी श्रेणियों के वाहनों के दबाव का सर्वेक्षण, प्रत्येक चौराहे पर वाहनों के वर्गीकरण के साथ सभी मोड़ पर वाहनों की गतिविधियों आदि का विश्लेषण कर रही है। 

रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परियोजना पर 350 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार, परियोजना का अध्ययन करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति कर दी गई है। सलाहकार परियोजना की जरूरत का आकलन आर्थिक व पर्यावरणीय सहित अन्य मानकों पर करेगा। इसकी रिपोर्ट के आधार पर प्रोजेक्ट की डीपीआर पर काम होगा। आगे टेंडर आदि से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी होंगी। 

वर्तमान में निर्माण संबंधी अध्ययन कराया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण डाटा का विश्लेषण, जिसमें फ्लाईओवर या अंडरपास की आवश्यकता की जांच करने के लिए व्यस्त समय में यातायात प्रवाह और चौराहे पर दबाव को देखा जा रहा है। परियोजना को लागू करने में आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक लागत को ध्यान में रखते हुए लागत लाभ का भी विश्लेषण किया जा रहा है। 

यात्रा के समय में बचत, ईंधन की खपत और वाहनों से प्रदूषण आदि का भी विवरण तैयार किया जा रहा है। योजना को समझने के लिए डिजाइन, रिपोर्ट और प्रस्तुति आदि भी तैयार की जाएगी। 

लाखों लोगों को मिलेगी राहत

विधायक जयभगवान ने बताया कि बवाना-औचंदी मार्ग से बाहरी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों की कई सड़कें जुड़ी हुई हैं। इन सड़कों से आने वाले यातायात के चलते बवाना-औचंदी रोड पर जाम रहता है। अगर बवाना-औचंदी रोड पर यातायात सिग्नल फ्री हो जाएगा तो नीचे से आने वाले यातायात के कारण जाम नहीं होगा। इसलिए बवाना-औचंदी रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर की मांग वर्षों से की जा रही है। इस कॉरिडोर के बनने से बाहरी दिल्ली के इलाकों से हरियाणा बॉर्डर तक पहुंचने में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

इन इलाकों को होगा फायदा

रोहिणी सेक्टर-35, बरवाला, सुल्तानपुर डबास, पूठखुर्द, सेक्टर-3, बवाना, औचंदी गांव, बवाना जेजे कॉलोनी, नांगल ठकरान सहित कई इलाकों के रहने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा। 

#Elevated #Corridor #Jam #Bawana #Area #Amar #Ujala #Hindi #News #Live