You are currently viewing Congress Mp Manish Tiwari Demands And Says Law Made On Msp – Amar Ujala Hindi News Live – Msp पर बने कानून:कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की केंद्र से मांग, बोले

Congress MP Manish Tiwari demands and says Law made on MSP

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी
– फोटो : ANI

विस्तार


एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच चल रहे गतिरोध पर कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून लाने के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि फसलों के लिए, प्रदर्शनकारी किसानों की एक प्रमुख मांग है। पंजाब के आनंदपुर साहिब से सांसद तिवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एमएसपी पर कानून बनाने का वादा किए अब तीन साल हो गए हैं, लेकिन विफल रहे।

#Congress #Manish #Tiwari #Demands #Law #Msp #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Msp #पर #बन #कननकगरस #ससद #मनष #तवर #क #कदर #स #मग #बल