You are currently viewing Showtime Actor Emraan Hashmi Surprised By Kangana Ranaut Nepotism Claims Says She Got Lead Role In Gangster – Entertainment News: Amar Ujala – Emraan Hashmi:कंगना के भाई-भतीजावाद के दावे से हैरान हैं इमरान, कहा

इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘शोटाइम’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस हफ्ते के अंत में सीरीज रिलीज होगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘शोटाइम’ में बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया के पीछे छिपे काले सच को दिखाया जाएगा। यह सीरीज फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद के मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है। अब हाल ही में इमरान हाशमी भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर खुलकर बात की। दरअसल, यह चर्चा मुख्य रूप से अभिनेत्री कंगना रणौत ने शुरू की थी, जो अब हर समय बॉलीवुड सितारों या फिल्मों को लेकर शुरू हो जाती है। इमरान ने कहा कि उन्हें कंगना का नेपोटिज्म वाला बयान हैरान करने वाला लगा।




दरअसल, बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद का मुद्दा बीते कुछ साल में खूब चर्चा में आया है, जिस कारण बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड तक चले, जिसका नतीजा यह हुआ कि इस ट्रेंड के जाल में फंसकर बॉलीवुड की कई फिल्में फ्लॉप हो गईं, जिनमें बड़े सितारों की फिल्में तक शामिल थीं। इस मुद्दे को प्रमुख रूप से कंगना ने उठाया था और सुशांत सिंह राजपूत के बाद इस मुद्दे पर तगड़ी बहस छिड़ गई, जिसके बाद बॉलीवुड में कई सितारों के बेकार अनुभव भी सामने आए, जिसने इस मुद्दे को और बड़ा बना दिया। अब ‘शोटाइम’ भी इस मुद्दे पर आधारित है। इमरान ने कंगना की तारीफ भी की, लेकिन उन्होंने उनकी सोच पर हैरानी भी जताई।

Amitabh Bachchan: भारत को ‘दबंग’ कहने पर विदेश मंत्री की तीखी प्रतिक्रिया से खुश हुए बिग बी, जमकर की तारीफ


इमरान हाशमी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि एक कलाकार के तौर पर मैं निजी तौर पर कंगना को बहुत पसंद करता हूं। हो सकता है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कुछ बुरे अनुभव हुए हों। मैंने उनके साथ गैंगस्टर में काम किया है। उस फिल्म में उनका मुझसे भी ज्यादा अहम रोल था, इस वजह से उस फिल्म से उन्हें पहचान मिली, इसलिए मुझे नहीं लगता कि केवल भाई-भतीजावाद के पक्षधर लोगों को ही मौका मिलता है। हालांकि, कंगना की अपनी राय हो सकती है, लेकिन पूरी इंडस्ट्री पर दोष मढ़ना गलत है। कुछ हो सकते हैं, इंडस्ट्री में सभी लोग नशे के आदी नहीं हैं।

Swatantrya Veer Savarkar: दमदार है वीर सावरकर पर बनी बायोपिक का ट्रेलर, रणदीप ने अदाकारी से छोड़ी गहरी छाप


दरअसल, 2017 में कंगना रणौत फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में शामिल हुई थीं, जहां अपनी राय रखते हुए उन्होंने करण को फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद का जनक तक कह दिया था। इसके साथ ही वे उन्हें मूवी माफिया तक कह चुकी हैं, जिसके बाद नेपोटिज्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, इमरान ने कहा कि इंडस्ट्री में बाहर से आए लोगों को भी पहचान मिली है, इसलिए यह पूरी तरह से सच नहीं है कि इंडस्ट्री में सिर्फ भाई-भतीजावाद ही चलता है।

March 2024 Movie Calendar: मार्च में इन हिंदी फिल्मों के बीच सीधा मुकाबला, विलेन माधवन को देखने को दर्शक बेताब


वहीं, बात करें सीरीज की तो ‘शोटाइम’ बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया के पीछे छिपी काली सच्चाई को दिखाएगी। सीरीज में यह दिखाया जाएगा कि बॉलीवुड में प्रभावशाली लोगों के सत्ता संघर्ष और चकाचौंध और ग्लैमर से दूर पर्दे के पीछे की चीजों को कैसे सुलझाया जाता है। सीरीज में इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह हैं। ‘शोटाइम’ आठ मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Aamir-Darsheel: फिर आएंगे ‘तारे जमीन पर’, 16 साल बाद नए प्रोजेक्ट के लिए साथ काम करेंगे आमिर खान-दर्शील सफारी


#Showtime #Actor #Emraan #Hashmi #Surprised #Kangana #Ranaut #Nepotism #Claims #Lead #Role #Gangster #Entertainment #News #Amar #Ujala #Emraan #Hashmiकगन #क #भईभतजवद #क #दव #स #हरन #ह #इमरन #कह