खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीएम अली अमीन गंडापुर
– फोटो : Facebook
विस्तार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीएम अली अमीन गंडापुर ने रिश्वतखोरी से निपटने के लिए जनता को गजब की सलाह दी है। उन्होंने डेरा इस्माइल खान के एक गांव में लोगों को संबोधित करते हुए रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों को ईंट से मारने की सलाह दी है। हालांकि उनकी इस सलाह ने वहां विवाद खड़ा कर दिया है। उन पर लोगों को भड़काने के आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि गंडापुर अपने बयानों के लिए अक्सर विवादों में रहते हैं। वे जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेता हैं।
क्या बोले अमीन अली गंडापुर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी से जुड़े अली अमीन गंडापुर ने ये बयान अपने गृह जिले डेरा इस्माइल खान में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए दिया। अपने संबोधन में उन्होंने रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों से निपटने के लिए जनता से हिंसा का सहारा लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा,’लोगों! रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के सिर पर ईंट मारो और रिश्वत मांगने वाले किसी भी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी का सिर मेरा नाम लेकर फोड़ दो।’ उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम में दी गई शिक्षा के मुताबिक, रिश्वत हराम है। रिश्वत लेने और देने वाले दोनों की नरक की सजा दी जानी चाहिए।
अब हो रही आलोचना
वहीं, गंडापुर के इस बयान की व्यापक आलोचना हो रही है। उनके इस तरह से नागरिकों को त्वरित न्याय की सलाह से इसके नतीजों के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं। कहा जा रहा है कि कानून को दरकिनार करके हिंसा का सहारा लेने की उनकी सलाह अराजकता और प्रतिशोध की संस्कृति को बढ़ावा दे सकता है।
मरियम नवाज पर की थी विवादित टिप्पणी
यह पहली बार नहीं है जब गंडापुर विवादों में घिरे हैं। इससे पहले भी राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ विवादित बयान देने के कारण उनकी कड़ी आलोचना की गई थी। साल 2021 में उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नेता मरियम नवाज के खिलाफ लैंगिक टिप्पणी की थी। साथ ही हिंसात्मक धमकी भी दी थी।
#Khyberpakhtunkhwa #Ali #Amin #Gandapur #Advises #People #Hit #Officials #Bribes #Bricks #Amar #Ujala #Hindi #News #Live