You are currently viewing Sikar News: Cpm In Sikar Declared Amra Ram As ‘i.n.d.i.a.’ Candidate For – Amar Ujala Hindi News Live

Sikar News: CPM in Sikar declared Amra Ram as 'I.N.D.I.A.' candidate for

भाजपा के सुमेधानंद और सीपीएम के अमराराम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीकर की सीट पर इस बार भाजपा का मुकाबला सीपीएम से होगा। सीपीएम ने अमराराम को ‘I.N.D.I.A.’ का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा ने यहां अपने निवर्तमान सांसद सुमेधानंद सरस्वती को तीसरी बार भी प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कांग्रेस अब इस सीट पर सीपीएम को सपोर्ट करेगी। यहां  सुमेधानंद और अमराराम के बीच आमने-सामने मुकाबला होगा।

अमराराम सीकर में आने वाली धोद और दांतारामगढ़ से विधायक रह चुके हैं। राजस्थान में उन्हें सीपीएम के वरिष्ठ नेताओं में गिना जाता है। अमराराम सीकर सीट से 1996 से 2019 तक लगातार 6 लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन कभी जीत नहीं पाए।

गठबंधन से कांग्रेस को गंगानगर में फायदा

हालांकि सीपीएम का राजस्थान में कोई बड़ा जनाधार नहीं है, लेकिन पंजाब की सीमा से सटे गंगानगर और हनुमानगढ़ में इनका ठीक-ठाक प्रभाव है। साल 2018 के विधानसभा चुनावों में हनुमानगढ़ से सीपीएम के दो प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। हालांकि इस बार राजस्थान में सीपीएम खाता नहीं खोल पाई, लेकिन कांग्रेस अपने वोट सीपीएम और सीपीएम अपने वोट कांग्रेस में शिफ्ट करवा पाने में सफल होते हैं तो गंगानगर-हनुमानगढ़ व सीकर लोकसभा सीट पर बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

अमराराम बोले सीकर जीतेंगे

टिकट मिलने के बाद अमराराम ने कहा- कांग्रेस के साथ मिलकर सीकर लोकसभा सीट जीतेंगे। भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अमराराम ने कहा कि भाजपा ने आम जनता के अधिकारों को तहस-नहस कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी संविधान की आत्मा को खत्म करने का काम कर रही है। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल के दाम चरम पर हैं। वहीं, किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दी जा रही।

#Sikar #News #Cpm #Sikar #Declared #Amra #Ram #i.n.d.i.a #Candidate #Amar #Ujala #Hindi #News #Live