You are currently viewing Metro Will Run From 2.30 Pm On Holi Day – Delhi Ncr News

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। 25 मार्च को होली के दिन डीएमआरसी ने मेट्रो के संचालन का शेड्यूल जारी किया है। होली के दिन मेट्रो दोपहर 2.30 मिनट से चलेगी। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए होली से पहले ही अपडेट जारी कर दी है। यात्रियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि वो होली के दिन सुबह से दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो के स्थान पर किसी अन्य साधनों का इस्तेमाल कहीं आने जाने के लिए करें।

#Metro #Run #Holi #Day #Delhi #Ncr #News