You are currently viewing Jaipur News: Woman Absconding In Ganja Smuggling Is In Police Custody, Woman Was Absconding For Last One Year – Amar Ujala Hindi News Live

Jaipur News: Woman absconding in ganja smuggling is in police custody, woman was absconding for last one year

मुहाना थाना
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शहर की मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा तस्करी करने के आरोप में फरार पांच हजार रुपये की इनामी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह महिला 46 किलो अवैध गांजा तस्करी के मामले में पिछले एक साल से फरार चल रही थी।

पुलिस उपायुक्त, दक्षिण जयपुर दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा तस्करी में फरार पांच हजार की इनामी महिला तस्कर मटरू उर्फ गीता सांसी निवासी मुहाना को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पास से पिछले साल मुहाना में 46 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था, इसके बाद से यह फरार चल रही थी।

#Jaipur #News #Woman #Absconding #Ganja #Smuggling #Police #Custody #Woman #Absconding #Year #Amar #Ujala #Hindi #News #Live