सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) और इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट (आईएचडी) की नई रिपोर्ट इंडिया एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024’ के अनुसार भारत में 2021 के दौरान सभी प्रवासियों में से करीब 10.7 फीसदी ने रोजगार कारणों से पलायन किया था। इनके पलायन के लिए बेहतर रोजगार की तलाश, नौकरी में ट्रांसफर और अवसरों की कमी जैसे कारण जिम्मेदार थे।
देश में 49.6 फीसदी पुरुषों के पलायन के लिए रोजगार और उससे जुड़े कारण जिम्मेदार थे। रोजगार के लिए पलायन करने वालों का यह अनुपात महिलाओं में बेहद कम महज 1.7 फीसदी था। रिपोर्ट के अनुसार रोजगार संबंधी कारणों से प्रवास करने वाले पुरुषों के मामले में दिल्ली सबसे आगे है। यहां 87.1 फीसदी पुरुषों ने रोजगार की वजह से प्रवास किया था। जबकि कर्नाटक में यह संख्या 63.2 और महाराष्ट्र में 59.9 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा तेलंगाना में 56.2, छत्तीसगढ़ 54.9, असम 54.7, हरियाणा 54.7, गुजरात 51.4, मध्य प्रदेश 50.9 और तेलंगाना सहित आंध्र प्रदेश में 50.2 फीसदी पुरुषों के प्रवास के पीछे की वजह रोजगार रही।
रोजगार के लिए यूपी में प्रवास सबसे कम
रोजगार के लिए यूपी पहुंचने वाले पुरुषों का आंकड़ा सबसे कम 35.9 फीसदी दर्ज किया गया। इसी तरह केरल में 37.2 , जम्मू कश्मीर में 38.3, बिहार में 39 और पंजाब में 44.4 फीसदी रहा। पिछले दो दशकों में 2000 से 2021 के बीच भारत में प्रवासन की दर में 2.1 फीसदी के इजाफे के साथ यह दर 26.8 से बढ़कर 28.9% पर पहुंच गई है।
#Employment #Report #People #Reaching #Delhi #Employment #Percent #Men #Capital #Destination #Amar #Ujala #Hindi #News #Live