You are currently viewing Excise Department Of Delhi Government Released The List Of Dry Days For The Upcoming Days – Amar Ujala Hindi News Live

Excise Department of Delhi Government released the list of dry days for the upcoming days

Delhi Liquor Shops
– फोटो : Amar Ujala (File Photo)

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने आगामी दिनों के लिए ड्राई डे की सूची जारी कर दी है। 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को बकरीद के मौके पर दिल्ली में ड्राई डे रहेगा। शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

इसके अलावा दिल्ली से जुड़े उत्तर प्रदेश के हिस्सों में लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली में 24 अप्रैल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक शराब की दुकानों पर ड्राई डे रहेगा। दुकानें बंद रहेंगी। 


#Excise #Department #Delhi #Government #Released #List #Dry #Days #Upcoming #Days #Amar #Ujala #Hindi #News #Live