07:59 PM, 07-Apr-2024
LSG vs GT Live : राहुल-स्टोइनिस क्रीज पर
गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुरुआती झटकों के बाद कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ को संभाला। दोनों खिलाड़ी क्रीज पर टिके हुए हैं। हालांकि गुजरात को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दो सफलता दिलाई। पावरप्ले की समाप्ति के बाद लखनऊ ने दो विकेट पर 47 रन बनाए हैं। फिलहाल राहुल 13 गेंदों पर 14 रन और स्टोइनिस 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
07:44 PM, 07-Apr-2024
LSG vs GT Live : पडिक्कल भी पवेलियन लौटे
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स को दूसरा झटका दिया है। उमेश ने देवदत्त पडिक्कल को आउट कर टीम को एक और सफलता दिलाई। पडिक्कल सात गेंदों पर सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। इससे पहले, उमेश ने अपने पहले ओवर में डिकॉक को आउट किया था। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। क्रीज पर केएल राहुल के साथ मार्कस स्टोइनिस नए बल्लेबाज के तौर पर उतरे हैं।
07:33 PM, 07-Apr-2024
LSG vs GT Live : डिकॉक हुए आउट
गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ शानदार शुरुआत की है। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिलाई। डिकॉक ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन चौथी गेंद पर फिर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। डिकॉक चार गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल के साथ कप्तान केएल राहुल मौजूद हैं।
07:31 PM, 07-Apr-2024
LSG vs GT Live : लखनऊ की पारी शुरू
गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपरजाएंट्स की पारी हो चुकी है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लखनऊ के लिए कप्तान राहुल के साथ क्विंटन डिकॉक बल्लेबाजी के लिए उतरे। गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज उमेश यादव गेंदबाजी की शुरुआत करने आए और डिकॉक ने पारी की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़कर शानदार शुरुआत की।
07:07 PM, 07-Apr-2024
LSG vs GT Live : दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), बीआर शरत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नलकंडे, मोहित शर्मा। इंपैक्ट सबः केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, मानव सुथार, जयंत यादव
लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक. मयंक यादव। इंपैक्ट सबः मणिमरन सिद्धार्थ, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान
07:02 PM, 07-Apr-2024
LSG vs GT Live : लखनऊ की पहले बल्लेबाजी
लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। लखनऊ की टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। गुजरात ने इस मैच के लिए टीम में कुछ परिवर्तन किए हैं। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा चोट के कारण इस मैच के लिए उपलब्धि नहीं होंगे। स्पेंसर जॉनसन की टीम में वापसी हुई है। वह ओमरजई की जगह टीम में शामिल किए गए हैं, जबकि गुजरात के लिए बीआर शरत डेब्यू करेंगे।
06:37 PM, 07-Apr-2024
LSG vs GT Live : मोहसिन खान का खेलना मुश्किल
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में मोहसिन खान को पीठ और हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते देखा गया था। इस मुकाबले में उनकी वापसी मुश्किल मानी जा रही है। वहीं, डेविड मिलर की टीम में वापसी संभव है। पिछले मैच में वह पंजाब के खिलाफ खेलने से चूक गए थे। उनकी जगह केन विलियमसन को मौका दिया गया था।
06:35 PM, 07-Apr-2024
LSG vs GT Live : विजयशंकर के बल्ले से नहीं निकल रहे रन
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों का मौजूदा टूर्नामेंट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। विजयशंकर ने 13 के औसत के अब तक सिर्फ 40 रन बनाए हैं। आज के मैच में अगर वह विफल होते हैं तो अगले मैच में उनका खेलना मुश्किल है।
06:34 PM, 07-Apr-2024
LSG vs GT Live : रवि बिश्नोई की फॉर्म खराब
लखनऊ के गेंदबाज रवि बिश्नोई की फॉर्म आईपीएल के 17वें सीजन में कुछ खास नहीं रही है। 23 वर्षीय खिलाड़ी को अब तक सिर्फ एक विकेट मिला है। इसके बदले उन्होंने 96 रन लुटाए हैं। आज के मैच में टीम मैनेजमेंट की उन पर नजर होगी।
06:29 PM, 07-Apr-2024
LSG vs GT Live : लखनऊ को लगे शुरुआती झटके, राहुल-स्टोइनिस क्रीज पर, उमेश ने गुजरात को दिलाई सफलता
IPL Live Cricket Score, LSG vs GT Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ की कोशिश जहां इस मैच में जीत की हैट्रिक लगाने की होगी, वहीं पिछले मैच में हार का सामना करने वाली गुजरात की नजरें वापसी पर टिकी होंगी।
#Lsg #Ipl #Live #Score #Lucknow #Super #Giants #Gujarat #Titans #Match #Scorecard #Updates #Amar #Ujala #Hindi #News #Live