Rajasthan GK - Rajasthan GK pdf - Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan Districtwise GK- Shri Ganganagar

Rajasthan GK - Rajasthan GK pdf

Rajasthan GK 

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan Districtwise GK- Shri Ganganagar

___________                                                                                                       

Rajasthan GK

  • राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।
  • इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
  • राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है।
  • 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% हैं।
  • जयपुर राज्य की राजधानी है।
  • भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरुस्थल और घग्गर नदी का अंतिम छोर है।
  • विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है, जो कि पर्यटन का केन्द्र है, माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर सम्मिलित करती है।
  • पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य, विश्व प्रसिद्ध रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है, जो सुदूर साइबेरिया से आने वाले सारसों और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रजाति के अनेकानेक पक्षियों के संरक्षित-आवास के रूप में विकसित किया गया है।
  • केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा (1985) पाने वाला एकमात्र अभ्यारण्य।
Rajasthan GK Map
Rajasthan Map

Rajasthan GK District – Shri Ganganagar

1. श्रीगंगानगर

प्रशासनीक इकाई

तहसील -9 पंचायत समिति – 9 संभाग – बीकानेर

  • यह बीकानेर के शासक महाराजा गंगासिंह दवारा बसाया गया ।
  • गंगानगर का पूर्व नाम राम नगर था ।
  • श्रीगंगानगर को राजस्थान का अन्न का कटोरा भी कहा जाता है।
  • गंगानगर राजस्थान के सबसे उत्तर में स्थित है इसकी सीमा पंजाब व पाकिस्तान से लगती है ।

महत्वपूर्ण  तथ्य – 

  • राजस्थान का उत्तरी सिरा कोणां गांव  गंगानगर से शुरू होता है ।
  • हिन्दु मल कोट राजस्थान में पाकिस्तानी सीमा का उत्तरी छोर है ।
  • रेडक्लिफ रेखा के साथ गंगानगर की 210 कि . मी . सीमा लगती है ।
  • रेडक्लिफ रेखा के नजदीक जिला मुख्यालय गंगानगर है ।
  • रेडक्लिफ रेखा पर क्षेत्रफल में छोटा जिला गंगानगर है ।
  • 2001-2011 के दौरान न्यूनतम जनसँख्वया वृद्धि वाला जिला – गंगानगर ( 10.00 प्रतिशत )
  • यहां अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या में दशकीय वृद्धि ( 2001-2011 ) सबसे कम रही|गंगानगर। 8.6 प्रतिशत )

गंगनहर –

  • 1927 में सतलज नदी से फिरोजपुर ( पंजाब ) के निकट हुसैनीवाला से पानी के लिए बनी नहर का निमार्ण बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने करवाया । इसे गंगानगर की जीवन रेखा कहते है –( गगनहर )

घग्घर नदी –

  • घग्घर नदी में बाढ़ के पानी से गंगानगर के सूरतगढ़ व अनुपगढ क्षेत्र सिंचित होते हैं ।

डाडा पम्पाराम का डेरा – विजयनगर में स्थित पम्पाराम जी का समाधि स्थल जहां प्रतिवर्ष फाल्गुन माह में मेला भरता है|

गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़  राजस्थान के रायासिंह कस्बे के पास राजस्थान का प्रमुख ऐतिहासिक गुरुद्वारा

  • गंगानगर शुगर मिल्स ली. ( सार्वजनिक क्षेत्र ) को गंगानगर की करणपुर तहसील के कमीनपुरा में स्थानान्तरित कर दिया गया है ।
  • श्री जगदम्बा अंध विद्यालय दिसम्बर 1980 में स्थापित ।

सूरतगढ़ तापीय विधुत परियोजना- गंगानगर के सूरतगढ़ हमें स्थित ताप विधुत परियोजना राजस्थान का प्रथम सुपर थर्मल पावर प्लांट है ।

शुष्क बंदरगाह – राज्य का छठा बंदरगाह ।

एशिया के सबसे बड़े कृषि फार्म की स्थापना 15 अगस्त 1956 कोसूरतगढ़ में रूस के आर्थिक सहयोग की गई  ।

राजस्थान का प्रथम बायोमास गैस आधारित विधुत संयंत्र पदमपुर गंगानगर में है ।

राजस्थान में सर्वाधिक धुल भरी आंधियां गंगानगर में चलती है ।

राजस्थान में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई गंगानगर में होती है दुसरा स्थान हनुमानगढ़ का है ।

 

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan Districtwise GK- Shri Ganganagar

Content Protection by DMCA.com