Rajasthan GK - Rajasthan GK pdf - Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan Districtwise GK- Hanumangarh

Rajasthan gk

Rajasthan GK 

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan Districtwise GK-Hanumangarh

_______________

Rajasthan GK

  • राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।
  • इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
  • राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है।
  • 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% हैं।
  • जयपुर राज्य की राजधानी है।
  • भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरुस्थल और घग्गर नदी का अंतिम छोर है।
  • विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है, जो कि पर्यटन का केन्द्र है, माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर सम्मिलित करती है।
  • पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य, विश्व प्रसिद्ध रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है, जो सुदूर साइबेरिया से आने वाले सारसों और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रजाति के अनेकानेक पक्षियों के संरक्षित-आवास के रूप में विकसित किया गया है।
  • केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा (1985) पाने वाला एकमात्र अभ्यारण्य।
Rajasthan GK Map
Rajasthan Map

Rajasthan GK District –Hanumangarh

2. हनुमानगढ़

प्रशासनीक इकाई

तहसील -7 पंचायत समिति – 7  संभाग – बीकानेर

  • हनुमानगढ़ 12 जुलाई 1994 को गंगानगर से पृथक होकर स्वतंत्र जिला बना ।
  • यह राजस्थान के उत्तर में घग्घर नदी के तट पर स्थित है ।
  • प्राचीनकाल में यहां शिवालिक पहाड़ियों से निकली सरस्वती तथा दृषद्वती नदियां बहती थी ।
  • प्राचीन काल में यह जगह भटनेर कहलाती थी क्योंकि यहाँ भाटी राजपूतों का शासन था ।
  • जैसलमेर के भाटी राजा भूपत सिंह ने भटनेर का प्राचीन किला सन्  295 में बनवाया ।
  • सन् 1805 में बीकानेर के राजा सूरत सिंह ने यह किला भाटियों से जीत लिया था । इसी विजय को आधार मान कर जो कि मंगलवार को हुई थी इसका नाम हनुमानगढ़ रखा गया क्योंकि मंगलवार हनुमान जी का दिन माना जाता है ।

महत्वपूर्ण  तथ्य – 

  • कालीबंगा – 5000 ईसा पूर्व की सिन्धु घाटी सभ्यता का केंद्र जहाँ एक साइट  म्यूजियम  भी है । यहां का उत्खनन कार्य श्री बी.बी. लाल एवं श्री बी . के.थापर के नेतृत्व में किया गया था । कालीबंगा
  • रंग महल – यहां खुदाई में ईसा पूर्व प्रथम शताब्दी से 300 ईस्वी तक के अवशेष मिले हैं ।
  • करणपुरा नोहर सिन्धु घाटी सभ्यता का नवीनतम स्थल है |
  • घग्घर नदी इलाके की एक मात्र नदी है जबकि इंदिरा गांधी फीडर प्नमुख नहर है । अन्य नहरें है भाखरा और गंग कैनाल (घग्घर नदी)
  • सिद्धमुख  नहर परियोजना – अब इसका नाम राजीव गांधी नहर परियोजना इसका शिलान्यास राजीव गांधी ने 5 अक्टुबर 1989 को भादरा के निकट भिरानी गांव में किया । (सिद्धमुख नहर परियोजना )
  • तलवाड़ा झील यहाँ पर पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गौरी के बीच तराइन का युद्ध लड़ा गया था । यहां एक मिठे पानी की झील है ।
  • मसीतां वाली हेड जहाँ से इंदिरा गांधी नहर राजस्थान में प्रवेश करती है
  • भटनेर दुर्ग – भटनेर दुर्ग एक धान्वन दुर्ग हैघग्घर नदी के तट पर इस दुर्ग का निमाण जैसलमेर के राजा भाटी के पुत्र  भूपत ने 295 ईसवी में करवाया था । 
  • संगरिया संग्रहालय – संगरिया कस्बे में स्थित सर छोटू स्मारक संग्रहालय में मिट्टी . पत्थर , धातु कांच की चूडियां , शिलालेख , तामपत्र , पुराने सिक के आदि वस्तुएं प्रदर्शित की गई है ।

शिक्षा संन्त स्वामी केशवानन्द हनुमानगढ के ही संगरिया तहसील से थे ।

  • गोगामेड़ी हिन्दू और मुस्लिम दोनों में समान रूप से मान्य गोगा जाहर पीर की समाधि , जहाँ पशुओं का मेला भाद्रपद माह में भरता है । गोगामेड़ी को शीर्ष मेड़ी भी कहते हैं । इस पर बिस्मिला शब्द अंकित है|
  • सिल्लामाता मंदिर – माना जाता है कि मंदिर में स्थापित शिला का पत्थर घग्घर नदी में बह कर आया था ।
  • भद्रकाली माँ मन्दिर – घग्घर नदी के किनारे बना प्राचीन मंदिर है जिसमें प्रति वर्ष चैत्र सुदी अष्टमी एवं नवमी को विशाल मेला भरता है । इसकी स्थापना बीकानेर के राजा रामसिंह ने की थी|
  • ब्राह्मणी माता – पल्लू में माता के मंदिर में चैत्र माह की शुक्ल अष्टमी को विशाल मेला भरता है ।
  • राजस्थान गौवंश प्रजनन केन्द्र नोहर
  • राजस्थान की सहकारी सूती मिल हनुमानगढ़ ।
  • सबसे कम औद्योगिक इकाईयों वाला जिला ।
  • वर्तमान में हनुमानगढ़ में कोई वन्य जीव अभ्यारण्य नहीं है ।
  • पीलिबंगा का बड़ोपल साइबेरियन सारस के लिए प्रसिद्ध

राजस्थान में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई गंगानगर में होती है दुसरा स्थान हनुमानगढ़ का है ।

 

Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan Districtwise GK-Hanumangarh

Content Protection by DMCA.com
[adinserter block="5"]
[adinserter block="6"]
[adinserter block="7"]