विश्व की प्रमुख वनस्पति

The world’s leading vegetable

(Different Types of plant in Hindi – पादपों के प्रकार हिंदी में)

विश्व की प्रमुख वनस्पति

Geography in Hindi

विश्व की प्रमुख वनस्पति –

The world’s leading vegetable

(Different Types of plant in Hindi – पादपों के प्रकार हिंदी में)

विश्व की प्रमुख वनस्पति – The world’s leading vegetable

List of the world’s leading vegetable – Different Types of the plant in Hindi



1. Agarophytesअगरअगर उत्पादित करने वाले पादप । उदाहरण. लाल शैवाल
2. Anthophytesपुष्पीय पादप
3. Cormophytes मूल ,स्तंभ व पर्ण युक्त पादप
4. Cryophytes हिम पर पाए जाने वाले पादप
5. Cryptophytes भूमि के अन्दर उगने वाले भूमिगत कलिकाओं युक्त पादप
6. Chasmophytes- पत्थरों की दरारों में उगने वाले पादप
7. Calcicoles (calcipliles)- कैल्सियम युक्त मृदा पर वृद्धि करने वाले पादप
8. Calcifuges(calciphobes) अम्लीय मृदा पर वृद्धि करने वाले पादप

9. Chersophytes अनुपयोगी भूमि पर उगने वाले पादप
10. Epiphytes(Aerophytes)- आश्रय या स्थान हेतु अन्य पौधों पर उगने वाले पादप
11. Eremophytes- मरूस्थल व स्टैपीस घास स्थलों में वृद्धि करने वाले पादप
12. Facultative parasites वस्तुतः ये मृतोपजीवी होते है तथा उपयुक्त वातावरण मिलते ही परजीवी बन जाते है ।

13. Helophytes दलदली स्थानों में उगने वाले पापद । इन्हें उभयचरी जलोदभिद(Amphibious hydrophytes) कहते है
14. Halophytes- लवणीय वातावरण में वृद्धि करने वाले पादप
15. Lithophytes- पथरीली चट्टानों पर वृद्धि करने वाले पादप

16. Psammophytes- बलुई मृदा में वृद्धि करने वाले पादप
17. Haptophytes जलोदभिद पादप जो डूबे हुए पथरीली सतह से चिपके रहते है ।
18. Hydrophytes- जल में उगने वाले पादप (जलोदभिद)
19. Hygrophytesनमी युक्त सतह पर उगने वाले पादप
20. Heliophytes पूर्ण सूर्य प्रकाश में वृद्धि करने वाले पादप
21. Limnophytes  निमग्न जलोदभिद जो किसी सतह से चिपके नहीं रहते है ।

22. Nannophytes बौने पादप
23. Mesophytes अनुकूल अवस्थाओं में वृद्धि करने वाले पादप । इन्हे समोदभिद् भी कहते है ।
24. Oxylophytes- ह्यूमस युक्त मृदा जो Ca न्यून होती है या अम्लीय मृदा में वृद्धि करने वाले पादप

25. Phreatophytes पादप जो भूमिगत जल पर निर्भर होते है । अतः इनकी मूल अधिक लम्बी ,भूमिगत जल स्तर तक पहुँच जाती है ।
26. Psilophytes सवाना घास स्थलों में उगने वाले पादप
27. Psychrophytes हिम मृदा( तापक्रम 20 डिग्री सेल्सियस से कम) में वृद्धि करने वाले पादप । हिम अवस्था के कारण जल उपलब्ध नहीं होता है ।

28. Planophytesमुक्त प्लावी पादप
29. Pyrophytes- जली हुई भूमि पर वृद्धि करने वाले पादप
30. Plesutophytes वृहद आकृति के प्लेनोफाइट्स
31. Planktophytes- सूक्ष्म आकृति के प्लेनोफाइट्स
32. Parasites भोजन के लिए सजीव परपोषी पर वृद्धि करने वाले पादप
33. Rhaeophytes बहते जल में वृद्धि करने वाले पादप
34. Sapophytes मृदा सतह पर वृद्धि करने वाले पादप

35. Saprophytes मृत कार्बनिक पदार्थों पर वृद्धि करने वाले पादप
36. Sclerophytes- शुष्क जलवायु में उगने वाली क्षुपिल(bushy) वनस्पति
37. Sciophytes छाया प्रिय या छाया में वृद्धि करने वाले पादप
38. Therophytes एकवर्षीय पादप जो प्रतिकूल अवस्थाओं में बीज के रूप में रहकर जीवित रहते है ।

39. Thallophytes – मूल , स्तंभ व पर्ण रहित पादप
40. Tropophytes ये सर्द ऋतु में समोदभिद् , वर्षा ऋतु में जलोदभिद् तथा ग्रीष्म ऋतु में मरूदभिद होते है । पत्तियाँ पर्णपाती होती है । ये ठण्डे शीतोष्ण प्लोरा में पाए जाते है ।
41. Xerophytes शुष्क आवासीय पादप जो मृदा ,भौतिकी व कार्यिकी दृष्टि से शुष्क होते है ।

 
 
विश्व की प्रमुख वनस्पति – The world’s leading vegetable – Geography Notes in Hindi
Content Protection by DMCA.com