Home   |    Notes   |   Latest Jobs   |    Answer Keys   |    Admit Card   

UPSC, RPSC, RAS, MPPSC, UPSSSC, HSSC, UKSSSC, RAILWAY, RAJASTHAN POLICE, PATWARI, School Lecturer (1st Grade), REET / RTET स्तर 1/2, ग्रुप डी आदि परीक्षाएं की हमारी निःशुल्क परीक्षा श्रंखला और मॉक टेस्ट में भाग लेकर अपनी परीक्षा की तैयारी का ज्ञान बढ़ाएँ। 

India GK QUIZ

भारत का सामान्य परिचय

भारत का प्राचीन नाम उत्तर भारत में बसने वाले आर्यो के नाम पर अर्यवृत किया गया। इन आर्यो के शक्तिशाली राजा भरत के नाम पर यह भारत कहलाया। वैदक आर्यो का निवास स्थान सिंधु घाटी में था। जिसे ईरानियों ने हिन्दु नदी तथा इस देश को हिन्दुस्थान कहा। यूनानीयों ने सिन्धु को इण्डस तथा इस देश को इंडिया कहा।

क्विज / टेस्ट सीरीज  पर जाये —>

India GK QUIZ

भारत का भूगोल 

भारत के उत्तर में हिमालय पर्वत दक्षिण पश्चिम में हिन्दूकुश व सुलेमान श्रेणीयों , उत्तर – पश्चिम में पूर्वाचल पहाड़ीयों तथा दक्षिण विशाल हिन्दमहासागर से सीमांकित एक वृहत भौगोलिक इकाई है जिसे भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है । इसमें पाकिस्तान , नेपाल , भूटान , बंग्लादेश और भारत आते हैं ।

क्विज / टेस्ट सीरीज  पर जाये —>

Constitution of India – भारतीय संविधान – QUIZ

जिन कानून और नियमों को ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में शासन व्यवस्था संचालित करने के लिए बनाया गया जो आगे चलकर भारतीय परिपेक्ष संविधान निर्माण के काम आए। जो कि संवैधानिक विकास कहलाया।

31 दिसम्बर 1600 में अंग्रेजी ईस्ट इण्डिया कम्पनी भारत में व्यापार करने के लिए आई। ईस्ट इण्डिया कम्पनी धीरे – धीरे यहां के शासक बन बैठे।

क्विज / टेस्ट सीरीज  पर जाये —>

विश्व भूगोल  – Geography QUIZ

भूगोल-सामान्य जानकारी –

भूगोल के नामकरण एवं इस विषय को प्राथमिक स्तर पर व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने का श्रय यूनान के निवासियों को जाता है । हेकिटयस ने अपनी पुस्तक जस पीरियोडस अर्थात ‘ पृथ्वी का वर्णन ‘ में सर्वप्रथम भौगोलिक का तत्वों का क्रमबद्ध समावेश किया । इरेटोस्थनीज ने भूगोल के लिए सर्वप्रथम ज्योफिका शब्द का प्रयोग किया ।

क्विज / टेस्ट सीरीज  पर जाये —>

Rajasthan GK QUIZ

राजस्थान का सामान्य परिचय

राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्गकि.मी. है। जो कि देश का 10.41प्रतिशत है और क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में प्रथम स्थानहै। 1 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ का गठन हुआ और उसी दिन से राजस्थान देश का प्रथम राज्य बना। 2011 में राजस्थान की कुल जनसंख्या 6,86,21,012 थी जो की देश की जनसंख्या का 5.67 प्रतिशत है।

क्विज / टेस्ट सीरीज  पर जाये —>

(Computer Science ) कंप्यूटर विज्ञान – QUIZ

कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो डेटा लेता है और उस पर प्रक्रिया (processing) करके एक अर्थ पूर्ण परिणाम देता है।

कंप्यूटर को हिंदी भाषा में अभिकल यंत्र (programmable machine) कहते है, इसके अन्य नाम संगणक व परिकलक हैं।

कम्प्यूटर दिए गये गणितीय (numeric) तथा तार्किक संक्रियाओं ( logical data ) को क्रम से स्वचालित रूप से करने में पुर्णतः सक्षम है।

क्विज / टेस्ट सीरीज  पर जाये —>

Reasoning QUIZ

श्रृंखला(Series)

किसी समुह में स्थित संख्याओं या अक्षरों के सुव्यवस्थित क्रम को श्रृंखला कहा जाता है। जिसमें प्रत्येक अगली संख्या या अक्षर का क्रम एक निश्चित से हो रहे परिवर्तनों पर आधारित होता है। यदि यह क्रम इसी प्रकार से चलता रहे तो पूछे गये स्थान पर आने वाली संख्या या अक्षर को ज्ञात करना होता है।

जैसे – 2,4,6,8…।, A,E,I,O,..।

क्विज / टेस्ट सीरीज  पर जाये —>

टेस्ट सीरीज

RAJASTHAN-PATWARI-TEST-SERIES
REET-LEVEL-1-EXAM-TEST-SERIES
REET-LEVEL-2-EXAM-TEST-SERIES
RAILWAY-EXAM-TEST-SERIES
RAJASTHAN-POLICE-TEST-SERIES