Muhim

Rajasthan Police Constable Exam Test – 6

इस टेस्ट श्रृंखला में भाग लेने से आप अपने ज्ञान में सुधार करेंगे और राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2020 में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। इस राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा प्रश्न पत्र में, हमने उत्तर के साथ सिलेबस के अनुसार रीजनिंग और कंप्यूटर विज्ञान  के प्रश्न शामिल किए हैं।

दिशा निर्देश: –

  • निम्नलिखित राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2020 प्रश्न परीक्षा को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दें।
  • दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।
  • कुल प्रश्नों की संख्या: 57
  • समय आवंटित: 30 मिनट।
  • प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक होता है, कोई नकारात्मक अंक नहीं होता है|

2
Created on By admin

30 MINUTES


Rajasthan Police Constable Mock Test Series

Rajasthan Police Constable Test- 7

Best of Luck for Quiz

1 / 57

एक परीक्षा में A, B, C तथा D को अलग-अलग अंक प्राप्त हुए, B ने C और D से अधिक अंक प्राप्त किए, A से कम अंक किसी ने भी नहीं प्राप्त किए, इनमें से किसने अधिकतम अंक प्राप्त किए ?

2 / 57

एक कक्षा में सफल हुए लड़कों की सूची में राजन का 11वाँ स्थान है और नीचे की ओर से वह 31वें स्थान पर है, तीन लड़कों ने परीक्षा ही नहीं दी और एक फेल हो गया था, कक्षा में कूल कितने छात्र हैं ?

3 / 57

‘P’ की आयु ‘Q’ के बराबर है, ‘R’ ‘S’से छोटा है, ‘T’ ‘R’ से छोटा है, किन्तु ‘P’ से बड़ा है, सबसे बड़ा कौन है ?

4 / 57

 K, B से ज्यादा सुंदर है, B, Y के समान सुंदर नहीं है, J, B या Y के समान सुंदर नहीं है तदनुसार, सुंदरता कि कोटि में सबसे निचले स्तर पर कौन है ?

5 / 57

रमेश और सुरेश भाई-भाई हैं, राखी और गीता आपस में बहनें हैं, रमेश का लड़का गीता का भाई है, बताइए सुरेश और राखी का आपस में क्या संबंध हुआ ?

6 / 57

A की माँ B की बहन है और C की बेटी है, D बेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है ?

7 / 57

 C माता है A और B की, यदि D पति है B का, तो C कौन है D की ?

8 / 57

एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है। वह महिला साइमन से किस प्रकार संबंधित है ?

9 / 57

एक कार रैली में विजय, विपिन से पीछे परन्तु सुकुमार से आगे है। विपिन रवि से पीछे है परन्तु विजय से आगे है, नारायण बीच में हैं। इन सबमें सबसे आगे कौन है ?

10 / 57

30 छात्रों की एक कतार में अन्जू का क्रम प्रारम्भ से 13वाँ है, तो बताइए कि अंत से उसका क्रम क्या होगा ?

11 / 57

 पाँच लड़कों ने एक दौड़ में हिस्सा लिया। राज ने मोहित से पहले लेकिन गौरव के बाद दौड़ को पूरा किया। आशीष ने संचित से पहले लेकिन मोहित के बाद दौड़ को पूरा किया। दौड़ किसने जीती ?

12 / 57

 यदि राम, श्याम से अधिक धनवान है परन्तु उतना नहीं जितना मोहन है, तो श्याम है ?

13 / 57

 लड़कियों की एक पंक्ति में वीणा आरम्भ से 12वीं है और अंत से 19वीं। लड़कियों की एक अन्य पंक्ति में सुनीता आरम्भ से 14वीं है और अंत से 20वीं। दोनों पक्तियों में कुल मिलाकर कितनी लड़कियाँ हैं ?

14 / 57

35 बच्चों की कक्षा में गोविन्द का ऊपर से छठा स्थान है, कृष्ण गोविन्द से 7 स्थान नीचे है। कृष्ण का नीचे से कौन-सा स्थान है ?

15 / 57

45 विद्यार्थियों की एक कक्षा में एक बालक का बीसवाँ स्थान है। जब दो और बालक प्रवेश लेते हैं, तो वह एक स्थान नीचे हो जाता है। उसका अंत से नया स्थान क्या है ?

16 / 57

गीता, सीता से अधिक सुन्दर है लेकिन रीता जितनी सुन्दर नहीं है, तो ?

17 / 57

एक जन्मदिन पार्टी में, 5 मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। M बाई और है O के और दाई और है P के S बैठा है दाई और T के किन्तु बाई और P के बीच में कौन बैठा है ?

18 / 57

यदि STREAMLINE के दूसरे, पाँचवे, छठे और दसवें अक्षरों को मिलाकर कोई सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा ?

19 / 57

यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन, तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा ?

20 / 57

यदि पुस्तक को घड़ी कहें, घड़ी को बैग, बैग को शब्दकोश और शब्दकोश को खिड़की कहें तो पुस्तकें ले जाने के लिए किसे प्रयुक्त करेंगे ?

21 / 57

यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीले का अर्थ नीला, नीला का अर्थ नारंगी हो, तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ?

22 / 57

 यदि किसी वर्ष में, जोकि लीप वर्ष नहीं है, 28 फरवरी को सोमवार है, तो आगामी 2 जनवरी को कौन-सा दिन होगा ?

23 / 57

गत कल से अगले दिन से पहले पहला दिन शनिवार से तीन दिन बाद है, आज कौन-सा दिन है ?

24 / 57

यदि 15 जनवरी, 1993 को सोमवार था, तो बताइए कि 17 अगस्त 2004 को कौन-सा दिन होगा ?

25 / 57

यदि 5 जुलाई, 1996 को बुधवार है, तो इसी तिथि को वर्ष 1980 में कौन-सा दिन था ?

26 / 57

यदि किसी वर्ष 5 फरवरी को शुक्रवार है, तो उसी वर्ष 10 अगस्त को कौन-सा दिन होगा ?

27 / 57

 यदि किसी अधिवर्ष में शुक्रवार के तीन दिन के बाद 1 मार्च आता है, तो 22 नवम्बर को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?

28 / 57

A, B, C, D और E पाँच नदियाँ हैं, A, B से छोटी है मगर E से लम्बी है । C सबसे लम्बी है । D, B से बहुत छोटी है और A से कुछ लम्बी है, तो सबसे छोटी नदी कौन-सी है ?

29 / 57

पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?

30 / 57

मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?

31 / 57

निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?

32 / 57

OCR का पूर्ण रूप क्या है ?

33 / 57

अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?

34 / 57

Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?

35 / 57

L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?

36 / 57

सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?

37 / 57

इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?

38 / 57

की-बोर्ड में ‘Function Key’ की संख्या कितनी होती है ?

39 / 57

 डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?

40 / 57

किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर – ENIAC को बनाया था ?

41 / 57

भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

42 / 57

चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?

43 / 57

इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

44 / 57

सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

45 / 57

एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?

46 / 57

भारत में निर्मित ‘परम कम्प्यूटर’ किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?

47 / 57

माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

48 / 57

भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?

49 / 57

मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?

50 / 57

 इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?

51 / 57

कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?

52 / 57

किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?

53 / 57

प्रथम गणना यंत्र है ?

54 / 57

इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?

55 / 57

कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?

56 / 57

 E.D.P क्या है ?

57 / 57

कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?

Your score is

The average score is 26%

0%

कंप्यूटर क्विज

  1. Computer – MS Office (MS Word/Excel/PowerPoint) Quiz