Important Short Notes For All Exams

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 1

🔰 अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर( स्पेशल REET Exam) – महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ♦️


 (1) पियाजे के संज्ञानात्‍मक विकास सिद्धान्‍त में अमूर्त तर्क एवं परिपक्‍व नैतिक चिंतन अवस्‍था की विशेषताऍ है।
(A) संवेदनात्‍मक-गामक अवस्‍था
(B) पूर्व संक्रियावस्‍था
(C) औपचारिक संक्रियावस्‍था
(D) मूर्त संक्रिया अवस्‍था
>> औपचारिक संक्रियावस्‍था।

(2) ………. जन्‍मजात वैयक्तिक गुणों का योगफल है।
(A) समानता
(B) निरन्‍तरता
(C) वंशानुक्रम
(D) युयुत्‍सा
>> वंशानुक्रम।

(3) मनोवैज्ञानिकों के अनुसार निम्‍नलिखित में से किस विधि द्वारा मूल-प्रवृत्तियों में परिवर्तन लाया जा सकता है।
(A) सहसम्‍बन्‍ध
(B) मार्गान्‍तरीकरण
(C) विलयन
(D) नवीनीकरण
>> मार्गान्‍तरीकरण।

(4) प्रत्‍ययों का बनते रहना एक …… प्रक्रिया है।
(A) विषम
(B) अनियमित
(C) सामयिक
(D) संचयी
>> संचयी

(5) निम्‍नलिखित में से कौन सा भूलने का कारण नहीं है।
(A) मानसिक द्वन्‍द्व
(B) पुनरावृति का अभाव
(C) सीखने की मात्रा
(D) शिक्षक की योग्‍यता
>> शिक्षक की योग्‍यता।

(6) स्‍पीयरमैन (1904) के अनुसार तर्क करने की क्षमता और समस्‍या समाधान करने की क्षमता कहलाती है।
(A) एस कारक
(B) जी कारक
(C) विशिष्‍ट बुद्धि
(D) सांस्‍कृतिक बुद्धि
>> जी कारक

(7) पढ़ाते समय सामान्‍य कक्षा में अध्‍यापक का सर्वाधिक ध्‍यान किस मनोवैज्ञानिक तथ्‍य पर होना चाहिए।
(A) शिक्षण तकनीक
(B) शारीरिक क्षमता
(C) वैयक्तिक विभिन्‍नता
(D) पारिवारिक स्थिति
>> वैयक्तिक विभिन्‍नता।

(8) अधिगम स्‍थानान्‍तरण के द्वि-तत्‍व सिद्धांत के प्रवर्तक थे।
(A) थॉर्नडाइक
(B) स्‍पीयरमैन
(C) जड
(D) गिलफोर्ड
>> स्‍पीयरमैन

(9) सीखी हुई बात को स्‍मरण रखने या पुन: स्‍मरण करने की असफलता कहलाती है।
(A) पुन: स्‍मरण
(B) विस्‍मृति
(C) संवेदना
(D) स्‍मृति
>> विस्‍मृति।

(10) ”व्‍यक्ति में उन मनोशारीरिक अवस्‍थाओं का गतिशील संगठन, जो उसके पर्यावरण के साथ अद्वितीय सामंजस्‍य निर्धारित करता है।” कहलाता है।
(A) व्‍यक्तित्‍व
(B) समायोजन
(C) संवेदना
(D) चरित्र
>> व्‍यक्तित्‍व

(11) सामान्‍य पुरूष में XY गुणसूत्र होते है ज‍बकि सामान्‍य महिला में ….. होते है।
(A) XX गुणसूत्र
(B) XYY गुणसूत्र
(C) XXX गुणसूत्र
(D) X गुणसूत्र
>> XX गुणसूत्र।

(12) अभिप्रेरणा का वर्गीकरण होता है।
(A) स्‍वाभाविक और कृत्रिम
(B) कम महत्‍वपूर्ण तथा अधिक महत्‍वपूर्ण
(C) जन्‍मजात तथा अर्जित
(D) अभिप्रेरणा तथा प्रलोभन
>> जन्‍मजात तथा अर्जित।

(13) सीखने की प्रक्रिया में ‘सीखने का स्‍थानान्‍तरण’ हो सकता है।
(A) सकारात्‍मक
(B) नकारात्‍मक
(C) शून्‍य
(D) ये सभी
>> ये सभी

(14) निम्‍न में से कौन-सा मत अन्‍तर्दृष्टि द्वारा सीखने की व्‍याख्‍या करता है।
(A) मनोविश्‍लेषणवाद
(B) व्‍यवहारवाद
(C) सम्‍बन्‍धवाद
(D) गेस्‍टाल्‍टवाद
>> गेस्‍टाल्‍टवाद।

(15) किस मनोवैज्ञानिक ने सीखने की सामग्री के रूप में निरर्थक शब्‍दों का प्रयोग किया।
(A) विलियम जेम्‍स
(B) स्किनर
(C) एबिंगहॉस
(D) बार्टलेट
>> एबिंगहॉस।

(16) सीखने के नियम दिए है।
(A) पावलॉव ने
(B) स्किनर ने
(C) थॉर्नडाइक ने
(D) कोहलर ने
>> थॉर्नडाइक ने ।

(17) सीखना है।
(A) व्‍यवहार में परिवर्तन
(B) अनुभव तथा अभ्‍यास का परिणाम
(C) व्‍यवहार में अपेक्षाकृत स्‍थायी परिवर्तन
(D) ये सभी
>> ये सभी।

(18) शारीरिक वृद्धि और विकास को कहते है।
(A) तत्‍परता
(B) अभिवृद्धि
(C) गतिशीलत
(D) आनुवंशिकता
>> अभिवृद्धि।

(19) ‘चिन्‍तन संज्ञानात्‍मक पक्ष में एक मानसिक क्रिया है।’ यह कथन दिया गया है।
(A) डिवी द्वारा
(B) गिल्‍फर्ड द्वारा
(C) क्रूज द्वारा
(D) रॉस द्वारा
>> रॉस द्वारा।

(20) बाल मनोविज्ञान के आधार पर कौन सा क‍थन सर्वोत्‍तम है।
(A) सारे बच्‍चे एक जैसे होते है
(B) कुछ बच्‍चे एक जैसे होते है
(C) कुछ बच्‍चे विशिष्‍ट होते है
(D) प्रत्‍येक बच्‍चा विशिष्‍ट होता है
>> प्रत्‍येक बच्‍चा विशिष्‍ट होता

================================================================================================================

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 1

❇️ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ♦️


1. विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है ?
✅ बरी-बेरी

2. विटामिन C की कमी से कौनसी बीमारी होती है ?
✅ सकर्वी

3. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?
✅ विटामिन C

4. विटामिन D की कमी से कौनसा रोग होता है ?
✅ रिकेट्स

5. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?
✅ विटामिन K

6. विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है ?
✅ बांझपन

7. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?
✅ एस्कोर्बिक अम्ल

8. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?
✅ A और E

9. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
✅ NaCl (सोडियम क्लोराइड)

10. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
✅ नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)

11. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?
✅ सोडियम कार्बोनेट

12. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?
✅ तांबा और जस्ता

13. कैलसिफिरोल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
✅ विटामिन D

14. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?
✅ कोर्निया

15. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
✅ विटामिन बी-12

16. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?
✅ माइटोकोंड्रिया

17. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
✅ अस्थि मज्जा (Bone Marrow)

18. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
✅ 28 फरवरी

19. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
✅ सफाइग्नोमैनोमीटर

20. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ?
✅ ROM-Read Only Memory

21. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?
✅ 1907 के सूरत अधिवेशन में

22. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?
✅ राजराजा प्रथम चोल ने

23. मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ?
✅ अमरकोट के दुर्ग में
================================================================================================================

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 1

❇️ General Science important Questions❇️


1. ब्लड कैंसर’ को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है
– ल्यूकेमिया

2. कैंसर के उपचार में किसका प्रयोग किया जाता है
– कीमोथेरेपी

3. ‘मलेरिया परजीवी की कौन-सी अवस्था संक्रामक है
– स्पोरोजोआइट

4. प्रोटीन ऊर्जा कुपोषण का परिणाम है
– मरास्मस

5. लेप्रोसी बेसिलस की खोज किसने की थी
– हेन्सेन

6. थैलासेमिया रोग प्रभावित करता है
– खून

7. निद्रालु व्याधि रोग की वाहक है
– सेटसी मक्खी

8.15. प्लाज्मा में जल का % होता है – 90%

9. एक ग्लास पानी पीने से कितनी कैलोरी मिलती है
– शून्य

10. एन्जाइम एक होता है – प्रोटीन

11. गोल्डन चावल किसका प्रचुरतम स्त्रोत है
– विटामिन ए

12. रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है
– विटामिन ए

13. सबसे अधिक प्रोटीन पाया जाता है
– सोयाबिन दाल

14. किसी खिलाड़ी को तत्काल ऊर्जा के लिए दिया जाता है
– ग्लूकोज

15. मानव शरीर में खून के शुद्धीकरण को कहा जाता है
– डायलेसिस


 

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 1

❇️ ❣️💐जीव विज्ञान के प्रश्न 💐❣️❇️


1.: – मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?
Ans : – लैक्टिक अम्ल

2.: – अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
Ans : – टार्टरिक अम्ल

3.: – कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है
Ans : – -ऑरगेनोलॉजी

4.: – मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?
Ans : – तंत्रिका कोशिका

5.: – दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?
Ans : – डेंटाइन के

6.: – किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
Ans : – पैरामीशियम

7.: – केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?
Ans : – एक भी नहीं

8.: – गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?
Ans : – विटामिन A

9.: – निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
Ans : – चावल

10.: – मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?
Ans : – 1350

11.: – रक्त में पायी जाने वाली धातु है
Ans : – -लोहा

12.: – किण्वन का उदाहरण है
Ans : – -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना

13.: – निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?
Ans : – पनीर

14.: – निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है?
Ans : – ड्रेको

15.: – घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?
Ans : – किंग कोबरा

16.: – भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?
Ans : – ह्वेल शार्क

17.: – दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?
Ans : – प्रोटीन

18.: – देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?
Ans : – डाइएसिटिल के कारण

19.: – इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
Ans : – लाल रंग

20.: – टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
Ans : – जे. एल. बेयर्ड

21: – हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है?
Ans : – सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण

22.: – ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है।
Ans : – मिथेन

23.: – दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?
Ans : – लैक्टोमीटर

24.: – पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है?
Ans : – ऐलुमिनियम

25.: – मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है?
Ans : – कैल्सियम कार्बोनेट

26.: – मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
Ans : – ऑक्सीजन

27.: – किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?
Ans : – एपिथीलियम ऊतक

28.: – मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?
Ans : – कुत्ता

29.: – किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?
Ans : – डेवी

30.: – सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है?
Ans : – बाघ

31.: – जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं
Ans : – -ऊर्जा

32.: – सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?
Ans : – किरीट

33.: – सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
Ans : – 7

34.: – ‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं?
Ans : – शोल्स

35.: – सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है।
Ans : – ऐसीटम

36.: – कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है
Ans : – -ऑक्ज़ैलिक अम्ल

37.: – गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है?
Ans : – कवकों द्वारा

38.: – आम का वानस्पतिक नाम क्या है?
Ans : – मेंगीफ़ेरा इण्डिका

39.: – कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है
Ans : – -जड़ों से

40.: – ‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?
Ans : – आंवला


सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 1

❇️विश्व की प्रमुख जलसंधि – Major Straits of the World – Complete list❇️


 


✺ बॉस जल संधि ➭ तस्‍मान सागर एवं दक्षिण सागर को जोडती है

✺ सुण्‍डा जल संधि ➭ जावा सागर एवं हिन्‍द महासागर को जोडती है

✺ टोकरा जल संधि ➭ पूर्वी चीन सागर एवं प्रशान्‍त महासागर को जोडती है

✺ यूकाटन जल संधि ➭ मैक्‍सको की खाडी एवं कैरीबियन सागर को जोडती है

✺ ओरण्‍टो जल संधि ➭ एड्रियाि‍टिक सागर एवं आयुनियन सागर को जोडती है

✺ र्नोथ चैनल जल संधि ➭ आयरिस सागर एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

✺ हारमुज जल संधि ➭ फारस की खाडी एवं ओमान की खाडी को जोडती है

✺ टॉरस जल संधि ➭ अराफुरा सागर एवं एजियन सागर को जोडती है

✺ डार्डेनलीज जल संधि – मारमरा सागर एवं एजियन सागर को जोडती है

✺ बासफोरस जल संधि ➭ काला सागर एवं मारमरा सागर को जोडती है

✺ मकास्‍सार जल संधि ➭ जावा सागर एवं सेलीबीज सागर को जोडती है

✺ बाक्‍अल मण्‍डेव जल संधि ➭ लाल सागर एवं अरब सागर को जोडती है

✺ मलक्‍का जल संधि ➭ अण्‍डमान सागर एवं दक्षिण सागर को जोडती है

✺ पाक जल संधि ➭ मन्‍नार एवं बंगाल की खाडी को जोडती है

✺ लुजाेन जल संधि ➭ दक्षिण चीन एवं फिलीपीन्‍स सागर को जोडती है

✺ बेरिंग जल संधि ➭ बेरिंग सागर एवं चुकसी सागर को जोडती है

✺ डेविस जल संधि ➭ बेफिन खाडी एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

✺ डेनमार्क जल संधि ➭ उत्‍तरी अटलाण्टिक एवं आर्कटिक महासागर को जोडती है

✺ डोवर जल संधि ➭ इंग्लिश चैनल एवं उत्‍तरी सागर को जोडती है

✺ हडसन जल संधि ➭ हडसन की खाडी एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

✺ जिब्राल्‍टर जल संधि ➭ भूमध्‍य सागर एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

✺ कोरिया जल संधि ➭ जापान सागर एवं पूर्वी चीन सागर को जोडती है

✺ मैगेलन जल संधि ➭ प्रशान्‍त महासागर एवं दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर को जोडती है


Find Latest Jobs

© Copyright 2020 at WWW.SARKARIALLEXAMS.IN    

Disclaimer: The Examination Results / Marks published in this Website is only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website.