Important Short Notes For All Exams

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 7

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

Q.1 आधुनिक अर्थशास्त्र का पिता किसको कहा जाता है?
Ans. एडम स्मिथ

Q. 2 “परमाणु ऊर्जा” का पिता किसको कहा जाता है?
Ans. होमी जहांगीर भाभा

Q. 3 निम्नलिखित में से कौन सा नेशनल पार्क भारत में स्थित नहीं है?
Ans विकल्प के अनुसार…

Q.4 राहुल गांधी ने किस लोक सभा शीट से चुनाव जीता?
Ans. वेयानड़ (केरल)

Q.5 बिल गेट्स “विंडो” का नाम क्या रखना चाहते थे?

Q.6 आई पी एल 2020 का कौन सा संस्करण था?
Ans 13वां

Q.7 “असहयोग आंदोलन” से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है?
Ans. विकल्प के अनुसार…

Q.8 ” पीएम जन धन योजना” किसने शुरू की ?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q.9 “1857 की क्रांति” से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है?
Ans. विकल्प के अनुसार…

Q.10 COBOL (कोबोल) का पूरा नाम है –
Ans. Common Business Oriented Language

Q.11 2018 में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर था?
Ans. ढाका, शंघाई, गुरु ग्राम (विकल्प )

Q.12 ” मानुषी छिल्लर” ने “मिस वर्ल्ड! का खिताब कहां जीता?
Ans. चीन

Q.13 अक्टूबर 2020 तक भारत के उपराष्ट्रपति रहे है –
Ans. एम.वेंकैया नायडू

Q.14 “सतीश धवन स्पेस सेंटर” कहां स्थित है?
Ans. श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)

Q.15 दो समान रूप से मिले द्रव को क्या कहते हैं?
Ans. सौलूशन (solution)

Q.16 निम्नलिखित में से किस नेता ने “स्वदेशी आंदोलन ” में भाग नहीं लिया?
Ans. गोपाल कृष्ण गोखले

Q.17 भारत में “निवेश और सिक्योरिटी एक्सचेंज ” को कौन सी संस्था नियंत्रित करती है?
Ans. सेबी

Q.18 पौधों के प्रकार से प्रश्न पूछा गया-
Ans ब्रायोफाइटा

Q.19 एक प्रश्न संख्याओं से पूछा गया

Q.20 अक्टूबर 2020 में आयोजित किए गये “पुरुष हॉकी खेल ” में कप्तान थे-
Ans. मनप्रीत सिंह

Q. 21 भारत और श्रीलंका के बीच में कौन सी जल सन्धि है?
Ans. “पाक जल संधि “

Q.22 “लूई पाश्चर” ने किसकी खोज की थी?
Ans. पेंसिलिन (दवा )

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग -7

🔰🔰 सवतंत्रता संघर्ष प्रश्नोतर 🔰🔰 

 

1. महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष किस अधिवेशन में चुने गए ?
►-बेलगांव अधिवेशन (1924 ई.)

2. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां हुई ?
►-1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका).

3. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी ?
►-लाला हरदयाल.

4. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने ?
►-सोहन सिंह भक्खाना

5. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया ?
►-सन् 1915 में ।.

6. किस अधिवेशन में कांग्रेस के नरम दल और गरम दल में एकता हो गई?
►-लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)

7. मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना की ?
►-लखनऊ अधिवेशन

8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना की ?
►-होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)

9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां की ?
►-सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।

10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?
►-जार्ज अरुण्डेल

11. भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ?
►-महात्मा गांधी । क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था ।

12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने की ?
►-महात्मा गांधी

13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां की ?
►-1916 ई. में अहमदाबाद में ।

14. चंपारण आने के लिए गांधी को किसने प्रेरित किया था ?
►-बिहार के किसान नेता राजकुमार ने ।

15. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया ?
►-दक्षिण अफ्रिका

16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया ?
►-चंपारण (बिहार)

17. चंपारण का आंदोलन कब हुआ था ?
►-सन् 1917 में ।

18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी ?
►-तीनकठिया प्रथा

19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?
►-1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में ।

20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया ?
►-कर नहीं आंदोलन

21. रौलट एक्ट कब लागू किया ?
►-19 मार्च 1919 ई.

22. रौलट एक्ट क्या था ?
►-ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।

23. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की ?
►-6 अप्रैल 1919 ई.

24. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
►-13 अप्रैल 1919 ई.

25. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ ?
►-अमृतसर

26. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया ?
►-जनरल डायर
*
27. जालियांबाला बाग हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी ?
►-डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।

28. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
►-सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग मारे हुए ।

29. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?
►-हंसराज

30. किसने जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ?
►-शंकरन नायर

31. किसकी अध्यक्षता में ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति गठित की ?
►-लॉर्ड हंटर.

32. जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ?
►-तीन

33. कांग्रेस ने किसके नेतृत्व में जालियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए आयोग गठित की ?
►-मदन मोहन मालवीय । इस आयोग के अन्य सदस्यों में मोतीलाल नेहरू और गांधीजी भी थे ।

34. जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?
►-जल्ली नाम के व्यक्ति ।

35. खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया ?
►-मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ

36. खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ?
►-टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया।

37. पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ?
►-19 अक्टूबर 1919 ई.

38. हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब की ?
►-23 नवंबर 1919 ई.

39. असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ?
►-1 अगस्त, 1920 ई.

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 7

[ विलोम शब्द]
◆━━━━━━◆❃◆━━━━━━◆ 


1: ‘निराकार’ शब्द का विलोम है
(क) आकार (ख) साकार
(ग) प्रकार (घ) विकार

2: ‘अजये ‘ शब्द का विलोम है
(क) विजित (ख) जये
(ग) परास्त (घ) पराजित

3 ‘कर्कश’ शब्द का विलोम नही है
(क) मधरु (ख) मधु
(ग) मीठा (घ) कठोर

4: ‘आस्तिक’ शब्द का विलोम शब्द है
(क)अशांत (ख) अनीश्वरवादी
(ग) नास्तिक (घ) रूढिवादी

5: ‘भृम’ शब्द का विलोम शब्द है
(क) निश्चित (ख) संशयहीन
(ग) निभ्रम (घ) निसंशय

6: ‘हँसना’ शब्द का विलोम शब्द है
(क) रोना (ख) मौन रहना
(ग) मुस्कराना (घ) चिल्लाना

7: ‘जड़’ शब्द के सही विलोम शब्द का चयन कीजिये —
(क) जड़हीन (ख) चतेन
(ग) स्थूल (घ) सचल

8: ‘उग्र’ शब्द का विलोम शब्द है
(क) शान्त (ख) अग्र
(ग) अशांत (घ) क्रोधी

9: ‘इष्र्या’ शब्द के सही विलोम शब्द का चयन कीजिये
(क) शीतलता (ख) जलन
(ग) स्नेह (घ) प्रसन्नता

10:’आज्ञा’ शब्द का विलोम शब्द है
(क) हुकम (ख) आदेश
(ग) अवज्ञा (घ) अरविन्द

11: ‘स्वाधीनता’ का विलोम शब्द है
(क) गलुामी (ख) अशांत
(ग) पराधीनता (घ) चतेन

12: ‘धनवान’ शब्द के सही विलोम शब्द का चयन कीजिये –
(क) भिखारी (ख)निर्धन
(ग) गरीब (घ) फकीर

13: ‘संक्षिप्त’ शब्द का विलोम शब्द है
(क) संक्षेप (ख) व्यापक
(ग) विस्तार (घ) विस्तृत

14: ‘लौकिक’ शब्द का विलोम शब्द है
(क) अध्यात्मिक (ख) सांसारिक
(ग) अलौकिक (घ) स्वर्गिक

15: ‘कटु’ शब्द का विलोम शब्द है
(क) मीठा (ख) मिठाई
(ग) मधु (घ) मिष्टान्न
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

उत्तर:
1: (ख), 2 : (ख), 3 : (घ), 4 : (ग), 5 : (ग)
6 : (क), 7 : (ख), 8 : (क), 9 : (ग), 10: (ग)
11: (ग),12: (ख), 13: (घ), 14: (ग), 15: (ग)


सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 7

❇️🟦 भारतीय संविधान के भाग ✍️ ❇️ 


♦️भारतीय संविधान के 22 भाग है

◾️भाग 1 – संघ और उनका राज्यक्षेत्र

◾️भाग 2 – नागरिकता

◾️भाग 3 – मूल अधिकार

◾️भाग 4 – राज्य की नीति के निर्देशक तत्व
🔺4 (क) मूल कर्तव्य

◾️भाग 5 – संघ

◾️भाग 6 – राज्य

◾️भाग 7 – निकाल दिया गया निरस्त कर दिया गया

◾️भाग 8 – संघ राज्य क्षेत्र

◾️भाग 9 – पंचायत

🔺9 (क) नगर पालिकाए
🔺9 (ख) सहकारी समितियां

◾️भाग – 10 – अनुसूचित जाति, जनजातीय क्षेत्र

◾️भाग 11 – संघ और राज्यों के बीच संबंध

◾️भाग – 12 – वित्त, संपत्ती, संविदाए और वाद

◾️भाग – 13 – भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम

◾️भाग – 14 – संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं
🔺14 (क) अधिकरण

◾️भाग 15 – निर्वाचन

◾️भाग 16 – कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध

◾️भाग 17 – राज्य भाषा

◾️भाग 18 – आपात उपबंध

◾️भाग 19 – प्रकीर्ण

◾️भाग 20 – संविधान का संशोधन

◾️भाग 21 – अस्थाई, संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध

◾️भाग 22 – संक्षिप्त नाम, प्रारंभ, हिंदी में प्राधिकृत पाठ और निरसन


सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 7

🔘🌷🌷🌷 राजस्थान के प्रमुख पशु मेलें 🐪🐂 🌷🌷🌷🔘

1. वीर तेजाजी पशु मेला – परबतसर(नागौर)

2. बलदेव पशु मेला – मेड़ता शहर(नागौर)

3. रामदेव पशु मेला – नागौर

4. चन्द्रभागा पशु मेला – झालावाड़

5. गोमती सागर पशु मेला – झालावाड़

6. मल्लीनाथ पशु मेला – तिलवाड़ा(बाड़मेर)

7. गोगामेड़ी पशु मेला – गोगामेड़ी(नोहर)

8. कार्तिक पशु मेला – पुष्कर(अजमेर)

9. जसवन्त पशु मेला – भरतपुर

10. महाशिवरात्री पशु मेला – करौली


Find More Notes

© Copyright 2020 at WWW.SARKARIALLEXAMS.IN    

Disclaimer: The Examination Results / Marks published in this Website is only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website.