Post Name :-

BSTC 2021 Application Form Date

Post Date :- 27.07.2021
Short Post Description :-

BSTC 2021 Application Form Date

राजस्थान बीएसटीसी 2021 (D.EL.ED 2021)  के आवेदन शुरू होने की तिथि 9 जून से आप इसके लिए 29 जुलाई तक आवेदन  कर पाएंगे ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए आप नीचे लिंक पर क्लिक करे 
BSTC 2021 Application Form Date
BSTC 2021 Application Form Date

BSTC 2021 Application Form Date Extended

Conducted By : Rajasthan Elementary Education Department, Bikaner

Rajasthan BSTC 2021 Application Form | राजस्थान बीएसटीची 2021 आवेदन -पत्र | BSTC 2021 Notification | बीएसटीची 2021 नोटिफिकेशन

WWW.SARKARIALLEXAMS.IN

Important Dates

  • Application Begin : 24/06/2021
  • Last Date for Apply Online : 27/07/2021
  • with Late Fee Last Date : 29/07/2021
  • Result Declared : Notified Soon
  • Counseling Begin : Notified Soon

Application Fee

  • BSTC General या BSTC Sanskrit, एक के लिए : 400/-
  • BSTC General और BSTC Sanskrit, दोनों के लिए : 450/-
  • Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking or Pay Offline Through E Challan Bank Any Branches in India

Eligibility

  • बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए minimum eligibility criteria सेट किया गया है। अत: आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर देख लें कि आप Rajasthan BSTC 2021 Entrance Exam में बैठने के लिए योग्य है।.
  • आवेदकों को राजस्थान बोर्ड, CBSE या अन्य किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बाहरवीं या अन्य कोई समकक्ष एग्जाम पास किया हो।
  • जनरल केटेगरी के लिए 12th में minimum 50% marks जबकि OBC/SC/ST/OTHERS के लिए 45% Marks होना आवश्यक है।

Age Limit

  • आवेदकों की अधिकतम आयु 01 July 2020 को 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

BSTC 2021 Application Form Date Exam Pattern

  • परीक्षा ऑफलाइन मोड होगी यानि OMR Sheet पर एग्जाम देना होगा।)
  • पेपर में सारे ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे
  • पेपर में कुल 200 प्रश्न होंगें
  • प्रत्येक प्रश्न 3 Marks का होगा यानि टोटल 600 नंबर्स का पेपर होगा।
  • पेपर में 200 Questions चार सेक्शन में बंटे होंगें जो निम्न प्रकार होंगे

Rajasthan BSTC 2021 Application form यदि आवेदक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर के अलावा किसी अन्य बोर्ड से आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो, तो इन परीक्षाओं को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा समकक्षता की मान्यता प्राप्त होने पर ही अभ्यर्थी प्रवेश हेतु पात्र होगा.

Rajasthan BSTC 2021 Exam Pattern

खंड

विषय प्रश्नों की संख्या अंक

A

मानसिक योग्यता 50 150
B राजस्थान की सामान्य जानकारी 50

150

C

शिक्षण अभिक्षमता 50 150
 

D

अंग्रेजी

20

60

संस्कृत 30

90

हिंदी 30

90

Rajasthan BSTC 2021 पेपर में खंड ‘द’ तीन उपखंडो ( अंग्रेजी, संस्कृत, हिंदी) में विभाजित है. इसमें अंग्रेजी सभी आवेदकों को हल करना अनिवार्य होगा. जबकि संस्कृत का भाग प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक है. जबकि हिंदी का भाग प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा.

Rajasthan Pre BSTC Exam Syllabus 2021

  • Rajasthan BSTC 2021 Exam : Offline
  • Total Duration : 3 hours
  • Type of questions : MCQ Type
  • Every correct answer : 3 Marks
  • Total No. of Questions : 300
  • Total Marks : 600 Marks
  • Negative Marking : No Negative Marking

(अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता) : (50 प्रश्न)

Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), Discrimination (विभेदीकरण), Relationship (सम्बन्धता), Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking (तार्किक चिन्तन).

(ब) General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) : (50 प्रश्न)

Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष), Political Aspect (राजनैतिक पक्ष), Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष), Economic Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect (सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष).

(स) Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) : (50 प्रश्न)

Teaching Learning (शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सृजनात्मकता), Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता).

(द) Language Ability (भाषा योग्यता) : (50 प्रश्न)

1. English – (20 प्रश्न)
Comprehension, Narration, Spotting Errors, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.

2. Sanskrit (संस्कृत) – (30 प्रश्न)
(केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए) स्वर, व्यंजन, (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि), समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), लिंग एवं वचन, विभक्तियां एवं कारक ज्ञान

अथवा

3. Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न)
शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द । युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द.

Some Useful Important Links

Apply Online

Click Here

Notification

Click Here

Pre D.El.Ed. Exam Last Date Notifaction

Click Here

Official Website

Click Here

© Copyright 2020 at WWW.SARKARIALLEXAMS.IN    

Disclaimer: The Examination Results / Marks published in this Website is only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website.