(11) कोहलर को अधिगम सिद्धांत निम्न में से किस नाम से जाना जाता है।
(1)
पुनर्बलन का सिद्धांत
(2)
अनुबंधन का सिद्धांत
(3)
उद्दीपन अनुक्रिया का सिद्धांत
(4)
अंर्तदृष्टि या सूझ का सिद्धांत
(12) एक बच्चा किसी डॉक्टर को देखने पर ही भयभीत हो जाता है क्योकि उसके पूर्व के अनुभव में डॉक्टर के इंजेक्शन की सूई दिये जाने से संबंध है, यह उदाहरण है।
(1)
प्राचीन अनुबंधन का
(2)
क्रिया प्रसूत अनुबंधन का
(3)
प्रयास एवं त्रुटि का
(4)
सामाजिक अधिगम का
(13) निम्न में से किस मत के अनुसार बच्चे सिर्फ अनुबंधन द्वारा ही नहीं अपितु अन्य व्यक्तियों को देखकर व अनुकरण करके भी सीखते है।
(1)
प्रयास एक त्रुटि है
(2)
सामाजिक अधिगम
(3)
सूझ
(4)
संबंधवाद
(51) निम्नलिखित में से कौन सा मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति का लक्षण है।
(1)
सहनशीलता
(2)
आत्मविश्वास
(3)
संवेगात्मक परिपक्वता
(4)
ये सभी
(52) निम्न में से कौन सा तत्व सम्प्रेषण का तत्व नहीं है।
(1)
संप्रेषण का नियोजन
(2)
संप्रेषण का माध्यम
(3)
संप्रेषण का उद्देश्य
(4)
संप्रेषण की श्रृंखला
(53) किशोर अवस्था में मानसिक या बौद्धिक विकास होता है।
(1)
अधिक मात्रा में लेकिन धीरे धीरे
(2)
बहुत शीघ्रता से एवं बहुत अधिक मात्रा में
(3)
बहुत कम मात्रा में लेकिन शीघ्रता से
(4)
अधिक तेजी से एवं कम मात्रा में
(54) सम्प्रेषण का कार्य है।
(1)
सूचना का आदान प्रदान करना
(2)
शिक्षा एवं प्रशिक्षण
(3)
अभिप्रेरणा
(4)
उपर्युक्त सभी
(55) शिक्षा में I.C.T. के उपयोग के सन्दर्भ में कौनसा कथन गलत है।
(1)
अध्यापक की आवश्यकता नहीं रहेगी।
(2)
बडी संख्या में शिक्षार्थी को शिक्षा से जोड़ना सम्भव होगा।
(3)
अध्यापक की भूमिका सहजकर्ता के रूप में रहेगी।
(4)
शिक्षा ज्यादा प्रभावी होगा।
REET Practice Set Psychology 4
(56) किस अवस्था में बालक में परामर्श शिक्षण अत्यन्त सक्रिया होता है।
(1)
बाल्यवस्था
(2)
उत्तर बाल्यावस्था
(3)
किशोरावस्था
(4)
पूर्व बाल्यावस्था
(57) अभिक्रमित अधिगम मॉडल के जनक है।
(1)
आसुबेल
(2)
पियाजे
(3)
हल
(4)
स्किनर
(58) स्वप्रत्यय विकसित होता है।
(1)
स्वधारणा से
(2)
स्वधारणा तथा लोगों की धारणा से
(3)
लोगों की धारणा से
(4)
बुद्धि से
(59) निम्न में से कौन सा ब्रूनर के सिद्धान्त में नहीं है।
(1)
नीवन ज्ञान अथवा सूचना का ग्रहण करना
(2)
अर्जित ज्ञान का रूपान्तरण
(3)
ज्ञान की अपर्याप्तता की जांच
(4)
ज्ञान की पर्याप्तता की जांच
(60) गोल मेन का नाम जाना जाता है।
(1)
बुद्धि के सिद्धान्त के लिए
(2)
सांवेगिक बुद्धि के लिए
(3)
आध्यात्मिक बुद्धि के लिए
(4)
सामाजिक बुद्धि के लिए
(61) परामर्श का उद्देश्य है।
(1)
बच्चों को समझना
(2)
बच्चों की कमियों का कारण का पता करना
(3)
बच्चे की समायोजन में सहायता प्रदान करना
(4)
उपरोक्त सभी
REET Practice Set Psychology 4
(62) मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है। यह किसने कहा है।
(1)
स्किनर
(2)
बी एन झा
(3)
डेविस
(4)
बुडवर्थ
(63) आधुनिक मनोविज्ञान का अर्थ है।
(1)
मन का अध्ययन
(2)
व्यवहार का अध्ययन
(3)
आत्मा का अध्ययन
(4)
शरीर का अध्ययन
(64) हिन्दी अक्षरों को बालक किस आयु में पहचानने लगते है।
(1)
3 वर्ष की आयु में
(2)
4 वर्ष की आयु में
(3)
5 वर्ष की आयु में
(4)
6 वर्ष की आयु में
(65) बुद्धिलब्धि मापन के जन्मदाता है।
(1)
स्टर्न
(2)
बिने
(3)
टरमैन
(4)
इनमें से कोई नही
(66) एलेक्यिा है।
(1)
लिखने की अक्षमता
(2)
पढ़ने की अक्षमता
(3)
सीखने की अक्षमता
(4)
सुनने की अक्षमता
(67) शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पत्ति का वर्ष कौन सा माना जाता है।
(1)
1947
(2)
1920
(3)
1900
(4)
1940
(68) प्रमापीकृत परीक्षण क्यों कराये जाते है।
(1)
प्रतिभाशाली बालकों की पहचान के लिए
(2)
मंदबुद्धि बालकों की पहचान के लिए
(3)
पिछड़े बालकों की पहचान के लिए
(4)
बहरे बालकों की पहचान के लिए
(69) पियाजे की औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था बालक की किस आयु अवधि तक मानी जाती है।
(1)
0-2 वर्ष
(2)
2-7 वर्ष
(3)
11-15 वर्ष
(4)
7-11 वर्ष
(70) शिक्षक एवं विद्यार्थी के मध्य संबंध होना चाहिए।
(1)
स्नेह का
(2)
विश्वास का
(3)
सम्मान का
(4)
ये सभी
(71) जड़ बुद्धि वाले बालक का IQ(बुद्धिलब्धि) कितनी होती है।
(1)
71 से कम
(2)
11-120
(3)
81-110
(4)
71-80
(72) गर्भ में बालक को विकसित होने में कितने दिन लगते है।
(1)
150
(2)
280
(3)
390
(4)
460
(73) नवजात शिशु का भारत होता है।
(1)
6 पाउंड
(2)
7 पाउंड
(3)
8 पाउंड
(4)
9 पाउंड
(74) बुद्धि के संबंध में सही कथन क्या है।
(1)
समायोजन करने की क्षमता का नाम बुद्धि है।
(2)
सीखने की क्षमता का नाम बुद्धि है।
(3)
संक्षिप्त तार्किकता की क्षमता का नाम बुद्धि है।
(4)
उपरोक्त सभी
(75) बुद्धि के बहुकारक सिद्धांत के प्रतिपादक है।
(1)
मैक्डूगल
(2)
टरमैन
(3)
थार्नडाइक
(4)
बर्ट
(76) उपनयन संस्कार किस शिक्षाकाल में किया जाता था।
(1)
बौद्ध काल
(2)
मुगल काल
(3)
अर्थ काल
(4)
वैदिक काल
(77) बच्चों के सीखने की प्रक्रिया में माता पिता को …….. भूमिका निभानी चाहिए।