REET Practice Set Psychology

REET Practice Set Psychology

REET Practice Set Psychology

REET Practice Set Psychology

(1) पैतृक गुणों के हस्‍तांतरण के सिद्धान्‍तों को स्‍पष्‍ट किया था।






(2) ”बालक की अभिवृद्धि जैवकीय नियमों के अनुसार होती है” यह कथन है –






(3) प्राकृतिक चयन के सिद्धान्‍त का संबंध है।






(4) बाल विकास का अर्थ है।







(5) अधिगम का पुनरावृत्ति का सिद्धान्‍त दिया है।






(6) निम्‍नांकित में से खेल पर आधारित विधि है।






(7) अतिरिक्‍त शक्ति के सिद्धांत का सम्‍बन्‍ध है।






(8) निम्‍न में से कौन मनोवैज्ञानिक नहीं है।






(9) अभिवृद्धि शब्‍द का प्रयोग किया जाता है।







(10) बाल्‍यावस्‍था में विकास को ”छदम् परिपक्‍कावस्‍था” किसने कहा-






REET Practice Set Psychology 4

(11) कोहलर को अधिगम सिद्धांत निम्‍न में से किस नाम से जाना जाता है।







(12) एक बच्‍चा किसी डॉक्‍टर को देखने पर ही भयभीत हो जाता है क्‍योकि उसके पूर्व के अनुभव में डॉक्‍टर के इंजेक्‍शन की सूई दिये जाने से संबंध है, यह उदाहरण है।






(13) निम्‍न में से किस मत के अनुसार बच्‍चे सिर्फ अनुबंधन द्वारा ही नहीं अपितु अन्‍य व्‍यक्तियों को देखकर व अनुकरण करके भी सीखते है।






(14) निम्‍न में से कौन व्‍यवहारवादी नहीं है।







(15) धीमी गति से सीखने वाले बालकों के अध्‍यापन के लिये अधिक उपयोगी सिद्धांत है।






(16) साइकिल सीखने के बाद स्‍कूटर सीखने में प्रशिक्षण का स्‍थानांतरण होगा।






(17) गेस्‍टाल्‍टवादियों के अनुसार व्‍यक्ति किसी वस्‍तु को देखता है-







(18) चिम्‍पैंजी पर प्रयोग किसने किया।






(19) क्रिया की सफलता से संतोष एवं असफलता से असंतोष होता है। थार्नडाईक का कौन सा नियम इंगित करता है।






(20) किसी क्रिया को बार बार दोहराने से उसका संबंध दृढ़ हो जाता है। उक्‍त कथन थार्नडाइक के किस नियम से संबंधित है।






(21) जन्‍म के समय बालक की स्‍मरण शक्ति होती है।






(22) किस वैज्ञानिक ने माना है कि उचित वातावरण से बुद्धि लब्धि में वृद्धि होती है।






(23) आत्‍मगौरव की भावना सर्वाधिक पायी जाती है।






(24) उत्‍तर बाल्‍यकाल का समय कब होता है।







(25) जिस आयु में बालक की मानसिक योग्‍यता का लगभग पूर्ण विकास हो जाता है, वह है।






(26) लड़कियों में बाह परिवर्तन किस अवस्‍था में होने लगते है।







(27) सेवेगात्‍मक स्थिरता का लक्षण है।






REET Practice Set Psychology 4

(28) लैमार्क ने अध्‍ययन किया था ।






(29) ‘संवेग’ शब्‍द का शाब्दिक अर्थ है।






(30) बालक में समाजीकरण का प्राथमिक घटक है।






(31) माता की आवाज का नवजात के व्‍यवहार पर प्रभाव का प्रयोग किसने किया।







(32) पियाजे के अनुसार 4 से 8 माह में कौन सा संज्ञानात्‍मक विकास होता है।






(33) प्राथमिक आवश्‍यकताओं को …….. आवश्‍यकता से भी जाना जाता है।






(34) बाल अध्‍ययन के पिता से कहा जाता है।






(35) कौन से सिद्धांत में बाल्‍यकाल के अनुभव के विकासात्‍मक आयाम पर बल दिया गया है।






(36) नवजात के स्‍वास्‍थ्‍य को जॉचने के लिए प्रयोग में ली जाने वाली मापनी स्‍केल है।






(37) शरीर के शीर्ष भाग से प्रारम्‍भ होकर नीचे की दिशा में होने वाली शारीरिक वृद्धि को जाना जाता है।






(38) कौन सी विधि उपागम में समान प्रयोज्‍यों का मापन उनके विकास की विभिन्‍न अवस्‍थाओं पर लिया जाता है।






(39) निम्‍न में से किसने बच्‍चों में वस्‍तु स्‍थैतर्य के विकास को समझने में सहायता की।






(40) निर्जीव वस्‍तुओं को सजीव गुण देने वाली प्रकृति को पियाजे ने क्‍या नाम दिया है।







(41) किसी कार्य को करने की क्षमता को कहते है।






(42) एक विद्यार्थी बी.एड. प्रवेश परीक्षा देता है और असफल रहता है वह सबसे कहता है मै अध्‍यापक बनना ही नहीं चाहता हूँ यह उदाहरण है।






(43) अच्‍छे मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के संकेतक है।






(44) प्रशिक्षण एवं अभ्‍यास सम्‍ब‍िन्धित है।






(45) समूह विधियों द्वारा सीखने का उदाहरण है।








(46) निम्‍नलिखित में से समस्‍या समाधान को क्‍या बाधित नहीं करता।






(47) निम्‍न में से किस अवस्‍था में बालक अपने समकक्षी वग्र के सक्रिय सदस्‍य बनते है।






REET Practice Set Psychology 4

(48) क्रियाप्रसूत अनुकूलन में पुनर्बलन निर्भर करता है।






(49) निम्‍न में से कोहलवर्ग के नैतिक विकास के सिद्धान्‍त की अवस्‍था नहीं है।






(50) कक्षा कक्ष सम्‍प्रेषण होना चाहिए।






(51) निम्‍नलिखित में से कौन सा मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति का लक्षण है।







(52) निम्‍न में से कौन सा तत्‍व सम्‍प्रेषण का तत्‍व नहीं है।






(53) किशोर अवस्‍था में मानसिक या बौद्धिक विकास होता है।






(54) सम्‍प्रेषण का कार्य है।







(55) शिक्षा में I.C.T. के उपयोग के सन्‍दर्भ में कौनसा कथन गलत है।






REET Practice Set Psychology 4

(56) किस अवस्‍था में बालक में परामर्श शिक्षण अत्‍यन्‍त सक्रिया होता है।






(57) अभिक्रमित अधिगम मॉडल के जनक है।







(58) स्‍वप्रत्‍यय विकसित होता है।






(59) निम्‍न में से कौन सा ब्रूनर के सिद्धान्‍त में नहीं है।






(60) गोल मेन का नाम जाना जाता है।






(61) परामर्श का उद्देश्‍य है।







REET Practice Set Psychology 4

(62) मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है। यह किसने कहा है।






(63) आधुनिक मनोविज्ञान का अर्थ है।






(64) हिन्‍दी अक्षरों को बालक किस आयु में पहचानने लगते है।






(65) बुद्धिलब्धि मापन के जन्‍मदाता है।






(66) एलेक्यिा है।






(67) शिक्षा मनोविज्ञान की उत्‍पत्ति का वर्ष कौन सा माना जाता है।






(68) प्रमापीकृत परीक्षण क्‍यों कराये जाते है।






(69) पियाजे की औपचारिक संक्रियात्‍मक अवस्‍था बालक की किस आयु अवधि तक मानी जाती है।






(70) शिक्षक एवं विद्यार्थी के मध्‍य संबंध होना चाहिए।







(71) जड़ बुद्धि वाले बालक का IQ(बुद्धिलब्धि) कितनी होती है।






(72) गर्भ में बालक को विकसित होने में कितने दिन लगते है।






(73) नवजात शिशु का भारत होता है।






(74) बुद्धि के संबंध में सही कथन क्‍या है।







(75) बुद्धि के बहुकारक सिद्धांत के प्रतिपादक है।







(76) उपनयन संस्‍कार किस शिक्षाकाल में किया जाता था।







(77) बच्‍चों के सीखने की प्रक्रिया में माता पिता को …….. भूमिका निभानी चाहिए।






(78) वह कौन सा स्‍थान है जहॉ बच्‍चे के संज्ञानात्‍मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है।






(79) पृथक पृथक समजातीय समूहों के व्‍यक्तियों के प्रति बच्‍चों की अभिवृति साधारणतया आधारित होती है।






REET Practice Set Psychology 4

(80) मानव विकास किन दोनों के योगदान का परिणाम है।






(81) बालक को सर्वाधिक उचित काल कौन सा है जब वे विस्‍फोट और तनाव में होते है।






(82) बालक के सर्वतोन्‍मुखी विकास हेतु सर्वाधिक उचित विद्यालय है।






(83) छात्र का वह सोपान जबकि वह सर्वाधिक रूप से संवेगों से घिरा रहता है।






(84) बालक के विकास मे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण क्‍या है।







(85) पियाजे के संज्ञानात्‍मक विकास चरणों में से कौन एक सही नहीं है।






(86) 14 वर्षीय देविका अपने आप में पृथक, स्‍वनियंत्रित व्‍यक्ति की भावना को विकसित करने का प्रयास कर रही है, वह विकसित कर रही है।







(87) समाजीकरण है।






(88) बाइगोत्‍स्‍की बच्‍चों के सीखने में निम्‍नलिखित में से किस कारककी महत्‍वपूर्ण भूमिका पर बल देते है।






(89) विकास के किस काल को अत्‍याधिक दबाव और तनाव का काल कहा गया है।






(90) इनमें से कौन सा सिद्धांत यह मत स्‍पष्‍ट करता है बच्‍चे अपनी वृद्धि व विकास हेतु कठोर अध्‍ययन करते है।






(91) प्‍याजे के अधिगम के संज्ञानात्‍मक सिद्धांत के अनुसार यह प्रक्रिया जिसके द्वारा संज्ञानात्‍मक संरचना को संशोधित किया जाता है।







(92) आत्‍य सम्‍मान की भावना का लक्षण …… प्रकट करती है।






(93) Adolescence पुस्‍तक के लेखक है।






REET Practice Set Psychology 4REET Practice Set Psychology 4
>

(94) किस आयु काल में मानसिक विकास अपनी उच्‍चतम सीमा पर पहुँच जाता है।






(95) दो बालको में समान मानसिक योग्‍यताएं नहीं होती है। उक्‍त कथन किस मनोवैज्ञानिक का है।






(96) किशोर अवस्‍था की मुख्‍य विशेषता निम्‍न में से है।






(97) किशोरवस्‍था के आक‍स्मिक विकास का सिद्धांत कब किसने किया ।






(98) सामाजिक एवं संवेगात्‍मक विकास साथ साथ चलते है। यह कथन है।






(99) किशोर प्रोढ़ों को मार्ग में बाधा समझता है, जो उसे अपनी स्‍वतंत्रता का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने से रोकते है। यह कथन किसका है।






(100) मै किसी की परवाह नहीं करता ऐसी अभिवृत्ति वाले बच्‍चों के व्‍यवहार को क्‍या कहते है।







दूसरे विषयों प्रैक्टिस सेट्स के लिए क्लिक करे|

Other Related Practice Sets